फिल्मों में तो सेलेब्स के कैमियो के बारे में कई बार सुना और देखा गया है. लेकिन अब टीवी शोज में भी सितारे आकर कैमियो या गेस्ट अपीयरेंस देते नजर आते हैं. इससे शो को टीआरपी में फायदा होता है. शो को लेकर सोशल मीडिया बज भी बनता है. बीते दिनों कई नामी सेलेब्स को कैमियो करते देखा गया है. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में.
हिना खान
हिना खान टीवी की बड़ी अदाकारा हैं. वे कई शोज में छोटे बड़े कैमियो अपीयरेंस दे चुकी हैं. हिना खान ने नागिन 4-5 में कैमियो किया था. हिना का शो में रोल छोटा था लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. नागिन में हिना ने आदि नागिन का रोल प्ले किया था.
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम
ससुराल सिमर का शो से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शो को दूसरे सीजन में कैमियो रोल किया. शो के लॉन्च से दीपिका का नाम सामने रखकर मेकर्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं. तब किसी को ये मालूम नहीं था कि दीपिका चंद एपिसोड्स का हिस्सा रहेंगी. कह सकते हैं कि दीपिका शो का बेस सेट करने आई थीं. शो को दर्शकों के बीच अच्छे से इंट्रोड्यूस करने के बाद दीपिका ने इसे अलविदा कह दिया.
करण कुंद्रा
टीवी एक्टर करण कुंद्रा पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता में गेस्ट अपीयरेंस में दिखे. करण ने रणवीर का रोल प्ले किया. जो कि सीरत का बॉयफ्रेंड होता है. करण का रोल काफी पसंद किया गया. करण का रोल खत्म होने के बाद दर्शकों में निराशा भी दिखी. करण कुंद्रा की एंट्री से शो को बज मिला था.
देवोलीना भट्टाचार्जी
गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचार्जी ने साथ निभाना साथिया 2 में कैमियो किया. सीजन 1 में देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभाया था. सीजन 2 में देवोलीना ने गहना और अनंत के किरदार को लोगों के दिलों तक पहुंचाने में मदद की. शो के नए लीड एक्टर्स को वे शो में इंट्रोड्यूस और सेट करने आई थीं.
रुपल पटेल
देवोलीना भट्टाचार्जी की ही तरह रुपल पटेल भी साथ निभाना साथिया 2 में कैमियो रोल में दिखी थीं. उन्होंने सीरियल में कोकिलाबेन मोदी का रोल निभाया था. सीजन 1 में भी रुपल ने कोकिला का रोल कर लोगों का दिल जीता था. सीजन 2 में कोकिला यानि रुपल की वजह से शो को बेस बनाने में मदद मिली.
अपूर्व अग्निहोत्री
अपूर्व अग्निहोत्री ने नंबर 1 शो अनुपमा में डॉक्टर अद्वैत खन्ना का रोल प्ले किया. शो में वनराज से तलाक के बाद अपूर्व अनुपमा को उनकी सोलो जर्नी को लेकर गाइड करते दिखे. अपूर्व के किरदार को काफी सराहा गया. लोग चाहते थे कि उनके किरदार को बढ़ाया जाए. हालांकि अपूर्व को मालूम था कि उनका किरदार शॉर्ट रहेगा.