एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में दंगल जारी है...लोकसभा चुनाव में मोदी के 56 इंच के सीने ने खूब चर्चा बटोरी थी. लेकिन दिल्ली के दंगल में 56 इंच की जीभ का मुद्दा उठ गया है. कौन है 56 इंच की जीभ वाला नेता आपको बताएंगे. इसके अलावा बात करेंगे रॉक स्टार केजरीवाल की. लेकिन शो की शुरूआत दिल्ली में बढ़ रही मोदी की मांगी की. जो बीजेपी के नेताओं का बड़ा सहारा है.