दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं ऐसे में हमने दिल्ली के रोहताश नगर वार्ड की समस्याओं को जानने की कोशिश की. रोहताश नगर विधानसभा में चार वार्ड आते हैं जिनमें तीन पर बीजेपी का काबित है. स्थानीय जनता सड़क के गड्ढों और जलभराव से परेशान है और इसके लिए अपनी निगम पार्षद सुषमा शर्मा को जिम्मेदार मानते हैं. रोहताश नगर इलाके में खुली नालियां, सड़क जाम और पार्किंग जैसे दिक्कतों से जनता के बीच नाराजगी है. कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड का हाल भी कुछ ठीक नहीं है. यहां कूड़े के ढलाव को लेकर जनता के बीच गहरा आक्रोश है. इलाके में चार वार्ड हैं जिनमें दो पर बीजेपी तो दो पर कांग्रेस का कब्जा है. साथ-साथ इलाके में बंदरों का आतंक भी स्थानीय जनता के लिए परेशानी पैदा कर रहा है.