scorecardresearch
 
Advertisement

Assembly Election 2022: 7 राज्यों के चुनाव में कौन से मुद्दे बढ़ाएंगे BJP की मुश्किल?

Assembly Election 2022: 7 राज्यों के चुनाव में कौन से मुद्दे बढ़ाएंगे BJP की मुश्किल?

इस साल 7 राज्यों की विधानसभाओं का चुनाव होने जा रहा है. वहीं राज्यसभा की 73 सीटों के लिए चुनाव कराया जाएगा. 7 राज्यों के चुनाव के साथ देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव भी होने जा रहा है. आपको बता दें उत्तर-प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा और गुजरात में BJP की सरकार है और पंजाब में कांग्रेस की है. यानि कि 7 राज्यों में से 6 राज्यों में सत्तारूढ़ BJP के सामने पहली चुनौती अपनी सरकार को बचाए रखने की है. BJP के लिए 2022 का सबसे बड़ा चुनाव उत्तर-प्रदेश का है. जिसके लिए यूपी में पीएम मोदी और योगी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसके अलावा बात अगर गुजरात की करें, गुजरात तो प्रधानमंत्री मोदी का गृहराज्य ही है. गुजरात में BJP का प्रदर्शन सीधे पीएम मोदी की छवि पर असर डालेगा. 7 राज्यों में होने वाले चुनाव में कौन-कौन से मुद्दे BJP की मुश्किल को बढ़ाएंगे, इस वीडियो में देखें .

Elections are going to be held for the Legislative Assemblies of 7 states this year. BJP has government in Uttar Pradesh, Manipur, Uttarakhand, Himachal Pradesh, Goa and Gujarat and Congress in Punjab. The first challenge before the ruling BJP in 6 out of 7 states is to keep its government alive. The biggest election of 2022 for BJP is of Uttar Pradesh. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement