scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: 'भगवान कृष्ण उनको कोस रहे होंगे', देखें अखिलेश पर सीएम योगी का पलटवार

UP Elections: 'भगवान कृष्ण उनको कोस रहे होंगे', देखें अखिलेश पर सीएम योगी का पलटवार

यूपी की सियासत में अब श्रीकृष्ण की एंट्री हो चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया तो उनकी सीट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. बीजेपी के कई नेताओं ने योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की मांग की है तो वहीं योगी ने ये फैसला आलाकमान के ऊपर डाल रखा है. इस बीच अखिलेश यादव ने श्री कृष्ण के सपने में आने की बात कही तो यूपी की सियासत में राम के बाद अब श्री कृष्ण पर घमासान तेज हो गया है. योगी आदित्यनाथ बोले कि मैं जानता हूं, जब हम इस पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर रहे हैं तो कुछ लोगों को लखनऊ में सपने आ रहे होंगे और उनके सपने में भगवान कृष्ण आ रहे होंगे, कह रहे होंगे कि अपनी नाकामयाबियों पर अब तो रो जाओ, जो काम तुम नहीं कर पाए वो बीजेपी की सरकार ने कर दिया है. देखें ये वीडियो.

Uttar Pradesh politics has now got intensified on Lord Krishna. Samajwadi Party supremo chief Akhilesh Yadav on Monday claimed that Lord Krishna comes to his dreams every night to tell him that he will form the government in Uttar Pradesh. Now, Yogi Adityanath has counter-attacked Akhilesh Yadav and said that Lord Krishna must be cursing him that be regretful on your failures. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement