उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ब्राह्मणों को साधने में जुट गए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में लगाई गई भगवान परशुराम मूर्ति और 68 फीट उंचे फरसे का अनावरण किया. अखिलेश ने एक हाथ में फरसा तो दूसरे हाथ में चक्र को लेकर ब्राह्मण समाज से सपा को समर्थन देने का आग्रह किया. अखिलेश ने ब्राह्मण वोटरों को रिझाने के लिए ऐलान किया कि जब उनकी सरकार बनेगी तब परशुराम जयंती की भी छुट्टी दी जाएगी. BJP ने ब्राह्मणों के साथ अन्याय किया है, इसलिए यूपी का ब्राह्मण समाज आने वाले चुनावों में सपा के पक्ष में वोट करेगा. देखें ये वीडियो.
Former Chief Minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav offered prayers at Parshuram Temple in Gosainganj. In this video, find out why political parties are wooing Brahmin voters.