scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: बुलंदशहर की जनता का क्या है मूड? देखें क्या कहती है दानवीर कर्ण की भूमि

UP Election: बुलंदशहर की जनता का क्या है मूड? देखें क्या कहती है दानवीर कर्ण की भूमि

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आजतक की टीम उत्तर प्रदेश के हर जिले में जनता का मूड टटोलने के लिए निकल पड़ी है. आज हम बुलंदशहर जिले में पहुंच गए हैं. ये जिला दानवीर कर्ण की भूमि है, इसने यूपी को 4 मुख्यमंत्री भी दिए हैं. जानने की कोशिश की गई कि गंगा किनारे बसे बुलंदशहर का उत्तर प्रदेश के चुनावों को लेकर मूड क्या है? हम जानेंगे कि 2017 में जिले की 7 में से 7 विधानसभा सीटें बीजेपी की झोली में डालने वाला बुलंदशहर 2022 में किसे जीत का वरदान देगा. लोगों से बातचीत के दौरान कुछ लोगों ने किसानों का मुद्दा उठाया और उनके कर्जमाफी को लेकर भी अपनी बात रखी. देखिए चुनाव आजतक.

Aajtak's team has reached the Bulandshahr district of Uttar Pradesh to find out the political mood of the people here. During the conversation with people, some raised the issue of farmers and their debts. Watch the video.

Advertisement
Advertisement