scorecardresearch
 
Advertisement

UP phase-I polling: जानें पश्चिमी यूपी की 58 सीटों का सारा समीकरण

UP phase-I polling: जानें पश्चिमी यूपी की 58 सीटों का सारा समीकरण

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के रण का प्रचार अभियान समाप्त हुआ, अब इंतजार है उन घड़ियों का जब पहले चरण का मतदाता घर से निकलेगा और ईवीएम में कैद कर देगा पहले चरण के प्रत्याशियों की किस्मत. 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों मतदान होंगे. 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मथुरा और मुजफ्फरनगर दो सीट ऐसी हैं, जहां से सबसे ज्यादा 15-15 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण में मैदान में उतरे 46% उम्मीदवार करोड़पति हैं. प्रत्याशियों की औसतन आय 3.72 करोड़ रुपये है. 156 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. बीजेपी को भरोसा है कि इस बार भी जाट उसके साथ रहेंगे, और ये भरोसा इसलिए है क्योंकि आंकड़े यही कह रहे हैं. देखें आंकड़ों का ये गणित.

On February 10, phase-1 polling will be held for 58 assembly seats in 11 districts. 623 candidates are trying their luck in 58 assembly seats. 46% of the candidates are billionaires. The average income of the candidates is Rs 3.72 crore. Criminal cases are pending against 156 candidates. Understand these statistics.

Advertisement
Advertisement