scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: बीजेपी में भी अपर्णा यादव की टिकट को लेकर सस्पेंस, जान‍िए क्यों

UP Polls 2022: बीजेपी में भी अपर्णा यादव की टिकट को लेकर सस्पेंस, जान‍िए क्यों

सत्ता के अंधे युद्ध में हर चाल जायज होती है. यहां राजनीति के धुरंधर सिर्फ जीत के लिए समर में उतरते हैं और हर वो दांव आजमाते हैं जो उन्हें जीत दिलाए. ऐसा ही एक दांव बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की राजनीत‍ि में आजमाया है. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं, लेकिन यहां भी टिकट को लेकर सस्पेंस हैं. क्योंकि जिस सीट से अपर्णा यादव चुनाव लड़ती हैं उस सीट पर रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे की फील्डिंग कर रही हैं. आइए समझते हैं अब अपर्णा यादव की सीट में हाफ टिकट का खेल.

Aparna Yadav, Samajwadi Party supremo Mulayam Singh Yadav's daughter-in-law, joined the Bharatiya Janata Party (BJP) on Wednesday ahead of the Uttar Pradesh Assembly polls. But suspense is still in BJP over Aparna Yadav's ticket. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement