scorecardresearch
 
Advertisement

डबल इंजन सरकार का डीजल खत्म..., देखें Modi-Yogi पर Om Prakash Rajbhar का तंज

डबल इंजन सरकार का डीजल खत्म..., देखें Modi-Yogi पर Om Prakash Rajbhar का तंज

उत्तर प्रदेश में सपा की रैलियों में भीड़ को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी का जवाब था कि भीड़ भले कहीं भी हो लेकिन वोट योगी सरकार के हित में ही होंगे. ये सरकार डबल इंजन की सरकार है. अब इसीको लेकर जब पंचायत आजतक में SBSP लीडर ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार का डीजल खत्म हो चुका है. पूरे देश में महंगाई की मार है. किसानों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछड़ों, अनुसूचित जनजाति का आरक्षण योगी ने लूट लिया है. इस वीडियो में देखें आगे क्या बोले राजभर

On the question asked about the crowd in the SP's rallies in Uttar Pradesh, the BJP's answer was that wherever the crowd may be, the votes will be for and in favor of Yogi government. Watch Rajbhar reaction on this question in this video

Advertisement
Advertisement