scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah In Mathura: पाक में सर्जिकल स्ट्राइक, SP-BSP पर परिवारवाद का आरोप... देखें शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें

Amit Shah In Mathura: पाक में सर्जिकल स्ट्राइक, SP-BSP पर परिवारवाद का आरोप... देखें शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें

अमित शाह ने आज मथुरा में चुनावी बिगुल फूंका. घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील करने के बाद शाह ने मंच पर से वोटरों से सीधा संवाद किया और कई मुद्दों पर पिछली सरकारों को घेरा. शाह ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की भी याद दिलाई और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का भी जिक्र किया. गृहमंत्री ने एक बाद फिर सपा और बसपा पर परिवारवाद और जातिवाद का आरोप लगाया और कहा कि ये दोनों पार्टियां केवल विशेष जाति के लिए ही काम करती थीं. उन्होंने इस आरोप को दोहराया कि समाजवादी पार्टी के शासन में गुंडा राज था. शाह ने कहा कि योगी सरकार जब भी माफिया पर एक्शन लेती है अखिलेश यादव को दर्द होता है. देखें अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें.

Amit Shah was in Mathura today where he interacted directly with the voters from the stage. Shah reminded of the surgical strike against Pakistan and mentioned the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir. He once again accused SP and BSP of nepotism and casteism. Watch 10 big things of Amit Shah's speech.

Advertisement
Advertisement