scorecardresearch
 

जब लालू प्रसाद ने कहा- मोदी जी बकैती बहुत हो चुकी, भाषणों से पेट नहीं भरता

बिहार के बांका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी-जेडीयू पर आरोप लगाए तो लालू प्रसाद यादव ने उन पर पलटवार किया. लालू ने ट्वीट करके मोदी के आरोपों पर सीधा तंज कसा और मोदी को 'बकैती' न करने की सलाह दे डाली.

Advertisement
X
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद

बिहार के बांका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी-जेडीयू पर आरोप लगाए तो लालू प्रसाद यादव ने उन पर पलटवार किया. लालू ने ट्वीट करके मोदी के आरोपों पर सीधा तंज कसा और मोदी को 'बकैती' न करने की सलाह दे डाली.

आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट करके मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- मोदी जी बकैती बहुत हो चुकी. चलो किसी ऐसी योजना का नाम बताओ जिससे युवाओं का कल्याण हुआ हो? जनाब, भाषणों से पेट नहीं भरता.

युवा रूठा, मोदी झूठा...
लालू प्रसाद ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- युवा रूठा, मोदी झूठा...पहले ही 2 करोड़ युवाओं को रोजगार के नाम पर पीठ में खंजर खोपा जा चुका है? बिहार में कौन युवा नेता है इनके पास? बतायें

शुक्रवार सुबह भी लालू ने बिहार की जनता को मोदी से संभलकर रहने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा था कि बिहार में मोदी की रैली है इसलिए जनता को सावधान रहना चाहिए. लालू ने कहा - सावधान बिहारियों-आज से जुमलों के उस्ताद, वादों के बाजीगर द्वारा जुमलों के फ्री, अविश्सनीय, अविश्वासी दौर में और बड़े-बड़े जुमले फेंके जाएंगे.

लालू ने पूछा हत्यारा कौन...?
एक अन्य ट्वीट में लालू ने बीजेपी और आरएसएस के संबंधों को विस्तार से बताने की कोशिश की और आखिर में सवाल भी किया कि हत्यारा कौन है?

Advertisement
Advertisement