scorecardresearch
 

अजित सिंह ने नरेंद्र मोदी को कहा बकरा

बीजेपी भले ही नरेंद्र मोदी को 'भारत माता का शेर' बताती हो, लेकिन राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की राय अलग है. उन्हें नरेंद्र मोदी में 'बकरा' नजर आता है.

Advertisement
X
Ajit Singh
Ajit Singh

बीजेपी भले ही नरेंद्र मोदी को 'भारत माता का शेर' बताती हो, लेकिन राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की राय अलग है. उन्हें नरेंद्र मोदी में 'बकरा' नजर आता है.

कभी एनडीए के साथी रहे आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह ने नरेंद्र मोदी पर 'अमर्यादित' बयान दिया है. हाथरस लोकसभा प्रत्याशी निरंजन सिंह के लिए सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी से सावधान रहना. ये बीजेपी सरकार नहीं, मोदी सरकार बनाने की बात करता है. मैं मैं मैं करता है. लगता है कोई बकरा आ गया. इसके अलावा कोई शब्द उसको पसंद नहीं है.'

इस बार कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे अजित सिंह नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, 'मोदी साहब के अंदर एक सपना है कि मुझे प्रधानमंत्री बना दो और मैं सबको ठीक कर दूंगा. पहले तो अल्पसंख्यक को ठीक करूंगा, अपनी पार्टी को तो ठीक करना उन्होंने शुरू कर दिया है. आडवाणी, जसवंत, सुषमा स्वराज की छुट्टी कर दी है. देश में एक आदमी रहेगा, जैसे हिटलर जर्मनी में रहता था. उसी तरह उसी सोच का व्यक्ति अगर प्रधानमंत्री बन गया तो गांव-गांव में दंगे होंगे.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'गुजरात में एक युवती से नाराज होने पर सारी पुलिस को उसके पीछे लगा दिया. ऐसा आदमी अगर प्रधानमंत्री बन गया तो उसके हाथ में सीबीआई, रॉ सब आ जाएंगी तब तो पता नहीं ये क्या कर डालेगा.'

अजित सिंह ने कहा कि उन्होंने ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा जिसमें लोग सिर्फ प्रचार के जरिये जीतना चाहते हैं. मोदी चाहे नागालैंड में भाषण दें या कहीं और, लेकिन देश भर के तमाम टीवी चैनल दो घंटे तक मोदी का भाषण दिखाते हैं. उन्होंने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मोदी अपने आपको गरीब बताते हैं लेकिन इतने प्रचार के लिए उनके पास पैसे कहां से आए.

Advertisement
Advertisement