महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. उनपर वोटरों को धमकाने का आरोप लगा है. अजित पवार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें बारामती संसदीय क्षेत्र में अपनी बहन सुप्रिया सुले के लिए वोट मांगते देखा जा सकता है. इस दौरान वह गांव वालों को धमकी देते हैं कि अगर उन्होंने सुप्रिया को वोट नहीं दिया तो इलाके में पानी सप्लाई बंद कर दी जाएगी. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार में छपी है.
इस वीडियो को लेकर बारामती के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश खोपड़े ने वडगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की है.

वीडियो शाम या रात के वक्त का है. जिसे किसी गांव वाले ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है. अंधेरा होने की वजह से चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं. हालांकि ऑडियो साफ है. इस वीडियो में अजित पवार कहते हैं, 'कल वोटिंग होने वाली है. अगर इस गांव से किसी ने बदमाशी की तो मैं इलाके में पानी की सप्लाई बंद करूंगा. सुप्रिया को बारामती में जबरदस्त वोट मिल रहे हैं इसलिए तुमलोगों के वोट मायने नहीं रखते. तुम्हारे वोट के कारण न मेरी बहन जीतने वाली है और न ही हारने वाली. अगर मुझे वोटिंग मशीन से पता चला कि तुमलोगों ने हमें वोट नहीं दिया तो मैं यही कहूंगा...मैं भी तुम्हारी मदद नहीं कर सकता. मुझे 60 करोड़ रुपये का पानी प्रोजेक्ट पास कराने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मैं था, जो यह प्रोजेक्ट पास हुआ. मैं बड़ी-बड़ी बातें नहीं कर रहा. भगवान ब्रह्मा भी इस इलाके में पानी नहीं ला सकते.'
इसके बाद एक युवक ने उनसे सवाल पूछता है कि पवार ने इस इलाके में दो महीने में पानी के पाइपलाइन बिछाने की बात कही थी पर आज आठ साल बीत गए. सवाल से नाराज होकर पवार के समर्थकों ने उस युवक के साथ बदसलूकी की. युवक का कहना था है कि उसे जवाब मांगने का हक है. इसके बाद पवार ने अपने समर्थकों को उस युवक को वहां से ले जाने का आदेश दिया. फिर वह यह कहते हुए वहां से चले गए कि इस गांव वालों को पानी नहीं मिलेगा.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दोनों ही पार्टियों ने इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है.
नदी में पानी नहीं है तो क्या पेशाब करें: अजित पवार
गौरतलब है कि अजित पवार ने पिछले साल अकाल और सूखे के दौरान एक विवादित बयान दिया था. अजित पवार ने पुणे में आयोजित एक सभा में कहा ‘जब पानी नहीं तो कहां से मिलेगा, बांध में पानी नहीं तो क्या करें. उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल करने से पानी नहीं मिलेगा, क्या पानी-पानी करते हो. नदी में पानी नहीं है तो क्या पेशाब करें.’ उन्होंने कहा था, ‘एक आदमी 55 दिन से डैम में पानी छोड़ने की मांग को लेकर अनशन कर रहा है, क्या उसे पानी मिला. अब पानी ही नहीं है तो क्या छोड़ें? क्या अब वहां पेशाब कर दें.’