हाल ही में राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए नेता अमर सिंह ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष अजीत सिंह बुद्धि से ब्राह्मण हैं.
बिजनौर जा रहे आरएलडी नेता अमर सिंह व बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी जयाप्रदा का शुक्रवार की सुबह मोदीनगर विधायक कार्यालय पर पार्टी समथर्कों ने फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिग्गज नेता अमर सिंह ने कहा कि जिस तरह मंडल कमीशन लागू कराने के लिए वीपी सिंह को याद किया जाता है, उसी तरह से जाट आरक्षण लाने के लिए भविष्य में अजीत सिंह को याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चौधरी अजीत सिंह जाति से जाट हैं, लेकिन बुद्धि से वे किसी ब्राह्मण से कम नहीं हैं. इसी कारण उन्होंने हमेशा किसानों व मजदूरों के हितों में फैसला किया है.
अमर सिंह ने कहा कि जाट व राजपूत हमेशा से स्वाभिमान की लड़ाई लड़ते रहे हैं. अब तक वे मुलायम सिंह के सिपाही बनकर काम करते रहे, किंतु अब वे अजीत सिंह के साथ मिलकर आरएलडी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
इस अवसर पर जयाप्रदा ने कहा कि बिजनौर सीट से वे लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने तथा क्षेत्र के विकास के नाम पर चुनाव लड़ेंगी. इस सीट को जीतकर चौधरी अजीत सिंह को तोहफे में देंगी. जयाप्रदा ने कहा कि आरएलडी के प्रमुख अजीत सिंह की स्थिति ऐसी है कि लोग जाट आरक्षण की बात करते हुए उन्हें कभी भूल नहीं सकेंगे.