scorecardresearch
 
Advertisement

प्रॉपर्टी बेचकर चुनाव लड़ रहे चन्नी! देखें संपत्ति पर सवाल उठने पर क्या बोले पंजाब सीएम

प्रॉपर्टी बेचकर चुनाव लड़ रहे चन्नी! देखें संपत्ति पर सवाल उठने पर क्या बोले पंजाब सीएम

पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सभी राजनेता वोटों के खेल के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. पंजाब में चुनावी माहौल के बीच आजतक ने पंजाब पंचायत आजतक का मंच सजाया है. पंचायत आजतक में सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरकत की. इस दौरान सीएम चन्नी से पंजाब की सियासत और जनता से जुड़े तमाम मुद्दों पर सवाल किया गया. बातचीत के दौरान जब चन्नी से प्रॉपर्टी बेचकर चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो देखें पंजाब सीएम ने क्या जवाब दिया.

Punjab will go to the polls on 20 February for assembly elections. Amidst the electoral atmosphere in Punjab, Aaj Tak has organised the Punjab Panchayat Aaj Tak. Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi attended the session and answered the questions on all the ongoing issues. Watch.

Advertisement
Advertisement