scorecardresearch
 

भगवंत मान को सीएम चन्नी का जवाबः मेरी सरकार सर्कस है तो उसमें बंदर का रोल खाली है, आकर कर ले कोई

पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार की जोर-आजमाइश जारी है. पंजाब चुनाव की आजतक ने सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए चंडीगढ़ में पंचायत आजतक कार्यक्रम आयोजित किया है. 'पंचायत आजतक' के मंच पर पंजाब कांग्रेस का चेहरा और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरकत की और हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब की सभी सीटों पर 20 फरवरी को चुनाव है
  • सीएम चन्नी ने कहा कि मेरे खून में पंजाबियत है
  • आम आदमी पार्टी पर चन्नी ने जमकर हमले किए

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच शह-मात का खेल जारी है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा भागवंत मान ने कांग्रेस को सर्कस कहा तो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पलटवार किया. चन्नी ने कहा कि कांग्रेस सर्कस है तो एक बंदर की जगह खाली है और वो आकर काम कर लें.

पंजाब चुनाव की आजतक ने सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए चंडीगढ़ में पंचायत आजतक कार्यक्रम आयोजित की. आजतक के मंच पर पंजाब कांग्रेस का चेहरा और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मेरे खून में पंजाबियत है. गांव में पैदा हुआ, शहर में बड़ा हुआ तो नस-नस पंजाबियत के साथ है. सीएम चन्नी ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता सुपर सीएम बनकर रहेगा. 

हमारी सर्कस में बंदर का रोल है-चन्नी

पंजाब में कांग्रेस में मचे सियासी घमासान पर आम आदमी पार्टी ने कहा था कि कांग्रेस सर्कस बनकर रह गई है. इस पर चरणजीत सिंह चन्नी ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस अगर सर्कस है तो सर्कस में एक बंदर का रोल खाली है. कोई अगर करना चाहता है तो आकर कर ले.  

Advertisement

पंजाब में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को चुनौती देने के सवाल पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बाहर के देश से अंग्रेज आए थे. उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी खोली. नए-नए नारे दिए. उन्होंने अपने देश को लौटा. इसी तरीके से ये काले अंग्रेज कर रहे हैं. भगवंत मान मोहरा है. अब केजरीवाल कहता है कि ये मुझे काला कहता है. 

भगवंत मान पर सीएम चन्नी ने जमकर हमले किए और उन्होंने कहा कि भागवंत मान 12वीं पास है. उसमें भी उसने तीन साल लगाए हैं. केजरीवाल हरियाणा से हैं. दिल्ली का मुख्यमंत्री है. हमारा हरियाणा से चंडीगढ़ का मसला है. हमारा हरियाणा से इलाकों का मसला है. अगर हम दिल्ली को सब दे देंगे और अनपढ़ आदमी बैठा लेंगे तो उससे तो वो कुछ भी करा लेगा. 6 बजे के बाद आप उनसे (भगवंत मान) बात नहीं कर सकते. उसको समझा-बुझाकर लाते हैं. 

चन्नी ने कहा कि सांसद ने स्पीकर को पत्र लिखा कि मेरे पास भगवंत मान बैठता है, वो सुबह से ही पीकर बैठता है. वो गुरुद्वारे चले गया था. हमारे सिखों में गुरु साहिब ने कहा कि परिवार में रहो. आपका दायित्व है कि अपने परिवार को संभालो. इसने तो अपने परिवार को ही नहीं संभाला. अपने बच्चों को यतिम कर दिया और शराब के नशे में रहते हैं. ऐसे हाथों में पंजाब कैसे दे दें.

Advertisement

एक सीएम को क्यों बोलना पड़ा कि मैं टेररिस्ट नहीं हूं. इस पर चन्नी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हैं, हम उनका सम्मान करते हैं. उन पर कोई आंच आए तो हमारी छाती पहले है. पंजाब ने बहुत कुर्बानी दी है. देश की रक्षा में अपना खून दिया है. अगर प्रधानमंत्री दोआबा में आ रहे हैं तो मुझे दोआबा में आने से रोक दिया गया. तो मैं तो बोलूंगा. पंजाबी देश के साथ खड़ा है. पंजाबी को दबाया नहीं जा सकता है. मैं पंजाबियों के साथ रहूंगा.

 

Advertisement
Advertisement