कांग्रेस ने ऐलान किया कि गांधी-नेहरू परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से अब तक सोनिया गांधी चुनाव लड़ती आई हैं. राहुल अमेठी से चुनाव लड़ते थे. लेकिन इस बार पार्टी ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने दोनों टिकट के ऐलान में देरी के पीछे यही तर्क दिया है कि पार्टी नेतृत्व ने विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया है.