scorecardresearch
 

Gujarat Assembly Election Live: गुजरात के वोटर्स का आज एक्शन टाइम, इन VIP कैंडिडेट्स की किस्मत का करेंगे फैसला

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए आज वोटिंग हो रही है. 89 सीटों पर 788 कैंडिडेट किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें 70 महिलाएं भी शामिल हैं. दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री से लड़ाई दिलचस्प हो गई है

Advertisement
X
गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी है (फोटो-ANI)
गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी है (फोटो-ANI)

Gujarat Assembly Election 2022 Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए आज 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दक्षिण गुजरात के 19 जिलों और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र की इन 89 सीटों पर 788 कैंडिडेट अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. इस बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री से लड़ाई दिलचस्प हो गई है. वहीं बीजेपी कह रही है कि उसकी सीधी टक्कर सिर्फ कांग्रेस से है. लेकिन मतदाता अपना भरोसा किस पर जताते हैं, ये तो 8 दिसंबर को नतीजे आने पर ही साफ होगा. 

पहले फेज में जिन 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है, इन सीटों पर कुल 788 कैंडिडेट किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें 70 महिला उम्मीदवार भी हैं. गुजरात के पहले चरण में 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए 25393 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण के लिए कुल मतदाता 2,39,56,817 हैं, जिसमें 1,24,22,518 पुरुष और 1,15,33,797 महिलाएं हैं. इसके अलावा 503 मतदाता थर्ड जेंडर के भी है. यही वोटर आज 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 

2017 में सौराष्ट्र की इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, लेकिन इस बार सियासी हालात बदले हुए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है और मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. ऐसे में देखना ये है कि बीजेपी और कांग्रेस क्या अपना पुराना प्रदर्शन दोहरा पाती हैं? 

Advertisement

पहले चरण में बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 88, बसपा ने 57 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) से 6 उम्मीदवार मैदान में है. इसके अलावा सपा यहां एक सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट का समर्थन कर रही है, तो बीटीपी ने भी अपने प्रत्याशी उतार रखे हैं. वहीं 339 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

ये VIP कैंडिडेट्स मैदान में

AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कटारगाम से मैदान में हैं. अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में जामनगर (उत्तर) से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, सूरत की अन्य सीटों से गृह मंत्री हर्ष सांघवी, पूर्णेश मोदी और भावनगर (ग्रामीण) से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी का नाम शामिल है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement