गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि हार्दिक पटेल के खिलाफ जो राष्ट्रद्रोह का मामला चल रहा है. इस मामले वे जेल जा सकते हैं और जेल जाने से बचने के लिए वे भाजपा में शामिल होंगे और खुद को देशभक्त साबित करेंगे.
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था. कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पटेल जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ दिया है. हार्दिक ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं और नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए हैं. तीन साल पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले हार्दिक ने आखिर क्यों पार्टी को अलविदा कहा और अब उनके जाने से गुजरात में क्या सियासी असर पड़ेगा?
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, हार्दिक पटेल पिछले दो महीने से बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे. हार्दिक पटेल ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में जिस तरह से अयोध्या में राम मंदिर, नागरिकता कानून-एनआरसी, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे मुद्दे का जिक्र किया, उससे इन कयासों को और हवा मिलने लगी है.
हार्दिक पटेल (hardik Patel) ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब वह किस पार्टी का दामन थामेंगे इसपर नई जानकारी सामने आई है.
डीजी वंजारा गुजरात में इशरत जहां, शौराबुद्दीन शेख़, तुलसी प्रजापति जैसे फर्जी एनकाउंटर के आरोप की वजह से 9 साल जेल में रहे हैं. डीजी वंजारा को कोर्ट ने सबूत ना होने की वजह से रिहा कर दिया था. पिछले दिनों कई धर्मसभा में डीजी वंजारा दिखे थे. अब राजनीतिक दल लाने की घोषणा की है.
गुजरात सरकार ने सी प्लेन को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है. हालांकि, ये ऐलान ऐसे वक्त पर हुआ, जब कुछ ही महीनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले 2017 विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी सी प्लेन से चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
Gujarat election news: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं. सौराष्ट्र के राजकोट में उनकी जनसभा है. पिछले एक महीने में केजरीवाल का यह तीसरा दौरा है जबकि दस दिनों में दूसरी बार पहुंचे हैं. गुजरात के सियासी समीकरण को देखें तो पांच ऐसे फैक्टर हैं, जिसने केजरीवाल की उम्मीदें जगा दी हैं.
आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय हो गई है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल दस दिनों में दूसरी बार गुजरात दौरे पर हैं. एक मई को केजरीवाल आदिवासी समुदाय के बीच थे तो अब सौराष्ट्र में पाटीदार समुदाय को साधने के लिए उतर रहे हैं. राजकोट में केजरीवाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
गुजरात में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी एक्टिव मोड में आ गए हैं. राहुल गांधी ने दाहोद में रैली को संबोधित किया. राहुल ने मंच से हार्दिक पटेल का नाम लिया और उनसे कुछ मिनट तक बात भी की.
गुजरात में 27 साल से कांग्रेस सत्ता का वनवास झेल रही है. ऐसे में राहुल गांधी ने दाहोद में आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित करते हुए मोदी के विकास मॉडल को नकार दिया और नया गुजरात बनाने का वादा किया. ऐसा गुजरात बनाने का, जो कॉपरेटिव मॉडल पर आधरित हो और जनता की आवाज पर सरकार चल सके. साथ ही उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को भी लोगों के समाने रखा.
गुजरात में 15 फीसदी आदिवासी समुदाय को साधने पर बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तक की नजर है. पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी दाहोद में आदिवासी समुदाय के बीच पहुंचे हैं. गुजरात में आदिवासी समुदाय के लिए 27 सीटें आरक्षित है, जिसके लिए सियासी जंग जारी है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात के दाहोद में आदिवासी समुदाय की एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. वहीं, करीब 20 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में ही आदिवासी समाज को विकास की सौगात देकर सियासी लकीर खींचने की कवायद की थी. ऐसे में देखना है कि राहुल गांधी अब क्या सियासी एजेंडा सेट करते हैं?
Rahul Gandhi in Gujarat : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे. वे दाहोद में आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित करेंगे.