scorecardresearch
 

गुजरात: BJP की जीत का सिक्सर, राहुल राज में थोड़ी सुधरी कांग्रेस की हालत

गुजरात की सत्ता में बीजेपी लगातार पिछले दो दशक से काबिज है. बीजेपी राज्य में लगातार छठी बार जीत दर्ज करके सत्ता के सिंहासन पर काबिज हुई है. कांग्रेस भले ही गुजरात में सत्ता का वनवास नहीं खत्म कर पाई हो, लेकिन पिछले 22 सालों में सबसे बेहतर नतीजे मिलते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी

गुजरात की सत्ता में बीजेपी लगातार पिछले दो दशक से काबिज है. बीजेपी राज्य में लगातार छठी बार जीत दर्ज करके सत्ता के सिंहासन पर काबिज हुई है. कांग्रेस भले ही गुजरात में सत्ता का वनवास नहीं खत्म कर पाई हो, लेकिन पिछले 22 सालों में सबसे बेहतर नतीजे मिलते हुए नजर आ रहे हैं.

खास बात यह भी है कि भले ही पिछले तीन चुनावों में नरेंद्र मोदी गुजरात में थे, लेकिन इस बार भी वे दिल्ली की सल्तनत संभालने के साथ-साथ गुजरात में भी पूरी तरह एक्टिव रहे. बीजेपी के इस बार की जीत का सेहरा श्रेय नरेंद्र मोदी के सर बंधा है. कांग्रेस को बढ़त दिलाने के लिए राहुल गांधी ने दिन रात मेहनत की.

छठी बार बीजेपी सत्ता में

गुजरात विधानसभा की 182 सीटे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला रहा. रुझानों के मुताबिक बीजेपी 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रेस करीब 75 सीटों पर आगे चल रही है.

Advertisement

2012 में किसे मिली कितनी सीटें

गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटे हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटें और बाकी 6 सीटें अन्य के खाते में गई थीं. इस तरह बीजेपी कांग्रेस से 54 सीटें ज्यादा जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी. वोट फीसदी को देखें तो बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिले थे और कांग्रेस को करीब 39 फीसदी मिले थे. इस तरह दोनों दलों के बीच महज 10 फीसदी का अंतर था.

2007 में क्या रहा नतीजा?

गुजरात के 2007 के विधानसभा चुनाव को देखेंगे तो राज्य की 182 सीटों में से बीजेपी को 117, कांग्रेस को 59 और अन्य को 6 सीटें मिली थीं. वोट फीसदी के लिहाज से देखेंगे तो 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास 49 फीसदी और कांग्रेस के हिस्से में 39 फीसदी वोट आए थे. बीजेपी को 2012 की तुलना में 1 फीसदी ज्यादा मिला था. इस तरह बीजेपी और कांग्रेस के बीच 10 फीसदी वोटों अंतर रहा.

2002 किसमें कितना था दम

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2002 का गुजरात विधानसभा चुनाव पहला था. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की. 2002 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 182 सीटों में 181 सीटों पर चुनाव हुए. इसमें से बीजेपी को 2002 में 127 सीटें और कांग्रेस को 50 सीटें मिली. बीजेपी का अब तक सबसे बेहतर नतीजा भी यही रहा. 2002 के चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 49.9 फीसदी वोट मिला था.

Advertisement

1998 में बीजेपी 117

1998 के बीजेपी दूसरी बार राज्य की सत्ता के सिंहासन पर काबिज हुई थी. राज्य की 182 सीटों में बीजेपी को 117 सीटें मिली थी, वहीं कांग्रेस को 53 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 44.81 फीसदी वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस को 34.85 फीसदी वोट मिले थे.

पहली बार 1995 में बीजेपी की सरकार

गुजरात की सत्ता में बीजेपी पहली बार 1995 में आई. ये श्रेय केशुभाई पटेल को जाता है. 1995 में राज्य की 182 सीटों में बीजेपी को 121 सीटें मिली थी. बीजेपी को 42.51 फीसदी वोट मिले वहीं कांग्रेस को 32.86 फीसदी वोट मिले.

Advertisement
Advertisement