scorecardresearch
 

Chhatapur Election Result 2020: बीजेपी के नीरज कुमार सिंह बबलू फिर जीते, बढ़ा जीत का अंतर

Chhatapur Election Results, Chhatapur Vidhan Sabha seat Counting 2020 छातापुर विधानसभा सीट 7 नवंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए थे. छातापुर सीट पर कुल 65.6% फीसदी लोगों ने वोट किया.

Advertisement
X
Chhatapur Election Results 2020: Bihar
Chhatapur Election Results 2020: Bihar

बिहार की छातापुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नीरज कुमार सिंह बबलू चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के डॉक्टर बिपिन कुमार को 20635 मतों के अंतर से हराया. अभिनेता सुशांत सिंह के भाई नीरज सिंह 2015 में भी चुनाव जीते थे. 

7 नवंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग हुई. छातापुर विधानसभा सीट पर कुल 65.6% फीसदी लोगों ने वोट किया. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए थे.

छातापुर विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन का है. इस सीट से एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जो मौजूदा विधायक भी हैं. उनके खिलाफ महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी विपिन कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

अन्य राजनीतिक पार्टियों में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से संजीव मिश्रा, भारतीय जन तांत्रिक जनता दल की ओर से मुस्ताक, बहुजन मुक्ति पार्टी से बिपिन कुमार यादव, ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट से मोहम्मद इसा सईद, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से भीखू शर्मा, चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक छातापुर विधानसभा का सीट क्रमांक 45 है. यह विधानसभा सुपौल जिले के अंतर्गत आती है. इसका लोकसभा क्षेत्र भी सुपौल ही है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के नेता नीरज कुमार सिंह विधायक हैं. नीरज कुमार सिंह दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई भी हैं. 

Advertisement
Advertisement