scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Vaishali: पुष्पम प्रिया की पार्टी के उम्मीदवार धरने पर बैठे, पुलिस ने जमकर की पिटाई

Pushpam Priya Candidate beaten by Police while nomination
  • 1/5

दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन वैशाली में जबरदस्त आपाधापी दिखाई दी. आखरी दिन नामांकन करने पहुंचे कई उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल ही नहीं कर पाए. इससे अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी नाराज दिखाई दिए. लेकिन सबसे ज्यादा हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाई दिया हाजीपुर में, जब पुष्पम प्रिया की प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. (इनपुट-संदीप आनंद)

Pushpam Priya Candidate beaten by Police while nomination
  • 2/5

नामांकन के अंतिम दिन पहुंचे प्लूरल्स पार्टी के राघोपुर उम्मीदवार अन्नू कुमार सिंह अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए. नामांकन दाखिल न कर पाने पर ऐसा बवाल मचाया कि पुलिस ने प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार की सरेआम धुनाई शुरू कर दी.

Pushpam Priya Candidate beaten by Police while nomination
  • 3/5

बिहार की राजनीति में बिल्कुल अनोखे अंदाज में एंट्री करनी वाली पुष्पम प्रिया की प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार अन्नू कुमार सिंह नामांकन दाखिल नहीं कर पाए तो धरने पर बैठ गए. नारेबाजी करने लगे. उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि वो समय पर नामांकन मुख्यालय पहुंच गए थे. इसके बावजूद पर्चा दाखिल होने नहीं दिया गया.

Advertisement
Pushpam Priya Candidate beaten by Police while nomination
  • 4/5

पुलिस का कहना था कि उम्मीदवार बेवजह हंगामा मचा रहा था. पुलिस से हाथापाई करने लगा तो मजबूरन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ाई से पेश आना पड़ा. तस्वीरों में भी साफ दिख रहा है कि पुलिस अन्नू कुमार सिंह को पकड़ कर ले जा रही है. 

Pushpam Priya Candidate beaten by Police while nomination
  • 5/5

इस दौरान नामांकन मुख्यालय के सामने काफी भीड़ जमा हो गई. भीड़ को भी पुलिस के जवानों ने हल्का बल प्रयोग करके भगाया. लोग इस घटना की तस्वीरें ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे. दूसरी पार्टी के समर्थकों ने भी पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की. 

Advertisement
Advertisement