बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे का दौर जारी है. टिकट कटने से नाराज नेता बागी तेवर अपना रहे हैं. इस बार रक्सौल विधानसभा सीट आरजेडी से फिसल कर कांग्रेस के पाले में आ गिरी है. टिकट कटने से नाराज आरजेडी नेता सुरेश यादव बागी हो गए हैं. मीडिया से बात करते समय वो बुरी तरह से रो पड़े. (इनपुट- गणेश शंकर)
इस दौरान उनकी मां और बहन से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में सुरेश यादव ने कहा कि टिकट कटने से परिवार से लेकर समाज में महागठबंधन के प्रति गुस्सा है. इसलिए मैं 19 अक्टूबर को रक्सौल विधानसभा सीट से निर्दलीय ही नामांकन करूंगा.
मेरी बड़ी बहन रीता देवी कैंसर से पीड़ित है. दस साल से उसका इलाज चल रहा है. बहन ने भी अपने दर्द को भुला कर सहयोग करने की सांत्वना दी है. रक्सौल विधानसभा सीट से इस बार महागठबंधन से कांग्रेस ने रामबाबू यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
सुरेश यादव ने बताया कि वे 2005 से ही आरजेडी का झंडा उठाकर लोगों के बीच हैं पर पार्टी ने मेरे साथ विश्वासघात किया. मेरे साथ धोखा किया गया. अब मैं जनता की अदालत में हूं. जनता इसका फैसला करेगी.