आज शांति निकेतन से प्रधानमंत्री मोदी बंगाल को संदेश देंगे. सुबह साढ़े ग्यारह बजे पीएम मोदी शांति निकेतन के शताब्दी समारोह को वर्चुअल संबोधित करेंगे. वहीं तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में आने वाले शुभेंदु अधिकारी आज से अपना कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी गुरुवार को अपने क्षेत्र कोंताई में पदयात्रा निकालेंगे. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद शुभेंदु अधिकारी का अकेले ये पहला बड़ा कार्यक्रम होगा. तब से अबतक वो कुछ रैलियों में बीजेपी नेताओं के साथ शामिल हो पाए हैं. लेकिन इस रैली से पहले उनके और तृणमूल समर्थकों में भिडंत शुरू हो गई. देखें ये वीडियो.
Springing into action, newly inducted BJP leader Suvendu Adhikari will begin his campaign for Bengal polls today. Furthermore, Adhikari is set to hold a padayatra from Kanthi - a town in Midnapore district. Before Suvendu Adhikari's rally, clashes broke out between TMC and Suvendu's supporters.