scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में Amit Shah की चुनौती से कैसे निपटेंगी Mamata Banerjee? देखें दंगल

West Bengal में Amit Shah की चुनौती से कैसे निपटेंगी Mamata Banerjee? देखें दंगल

बंगाल में चुनाव अभी कुछ महीने दूर है लेकिन अभी से आर-पार की नौबत है. 2 दिनों के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के बाद आज ममता बनर्जी सामने आई और उन्होंने अमित शाह पर बंगाल में झूठ बोलने का सीधा आरोप लगा दिया. ममता ने कहा है कि वो कल आकर अमित शाह की एक-एक बात का तथ्यों के साथ जवाब देंगी. उधर ममता ने 28 दिसंबर को बोलपुर में रैली का ऐलान किया. गौरतलब है कि अमित शाह ने बोलपुर में ही रोड शो किया है. अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे में एक बार फिर खुले तौर पर कहा है कि बीजेपी बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें हासिल करने जा रही है, तो आज अमित शाह का नाम लिए बिना टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने चैलेंज दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी डबल डिजिट में आ गई तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा. इस बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज किया है कि चुनाव बाद एक रणनीतिकार कम हो जाएगा. क्या बंगाल में बीजेपी, ममता को चुनौती दे पाएगी? जो पीके बोल रहे हैं क्या उसमें दम है? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement