हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव के बीच आजतक के 'पंचायत आजतक हरियाणा 2024' का मंच सजा. इस कार्यक्रम में "सैलजा की सियासत क्या है" सेशन में दिग्गज कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा भी पहुंची और तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. कांग्रेस से नाराजगी से लेकर हरियाणा की कुर्सी की दावेदारी तक उन्होंने क्या कुछ कहा? देखें.