scorecardresearch
 

'यह न्याय है रेवड़ी नहीं', BJP की योजनाओं पर बोले शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने झारखंड चुनाव से पहले आज तक से एक्सक्लूसिव बात की. उन्होंने कहा हम (BJP) जो भी करते हैं, कैलकुलेटेड करते हैं. हम पहले ही इसका हिसाब-किताब करते हैं कि कितना पैसा लगेगा और यह कहां से आएगा. इसके बाद ही हम कहते हैं और करते हैं.

Advertisement
X
Shivraj singh chouhan
Shivraj singh chouhan

झारखंड चुनाव से पहले आज तक ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान जब शिवराज से पूछा गया कि बीजेपी हेमंत सोरेन की योजनाओं को तो रेवड़ी कहती है, लेकिन बीजेपी की योजनाओं को वह क्या कहेंगे. इस पर शिवराज ने कहा कि यह रेवड़ी नहीं, बल्कि न्याय है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने आगे कहा,'हम (BJP) जो भी करते हैं, कैलकुलेटेड करते हैं. हम पहले ही इसका हिसाब-किताब करते हैं कि कितना पैसा लगेगा और यह कहां से आएगा. इसके बाद ही हम कहते हैं और करते हैं. जबकि इससे उलट जेएमएम वाले केवल वोट के लिये करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इन पैसों से गरीब बहनों की बहुत मदद हो जाती है. गरीब बहनों के लिये हजार या दो हजार रुपये बहुत मायने रखते हैं. क्योंकि कभी-कभी उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिये हाथ फैलाने पड़ते हैं. 

झारखंड की हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए शिवराज ने कहा,'राज्य में अवैध रूप से घुसपैठियों को बसाया जा रहा है. शादियों के बाद बेटियों के नाम पर जमीनें खरीदी जाती हैं. उन्हें चुनाव भी लड़वाया जाता है. घुसपैठिये आते हैं. बसते हैं. कब्जा करते हैं. इनके (JMM) वोटबैंक हैं. इसलिये ये दुर्गति हो रही है.'

Advertisement

जब शिवराज से पूछा गया कि बीजेपी चुनाव से पहले उनकी पार्टी सीएम के चेहरे का ऐलान क्यों नहीं कर रही है. इस पर शिवराज ने कहा कि उनकी पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. बीजेपी चुनाव के बाद सीएम का नाम तय करेगी. उन्होंने कहा,'हमारी रणनीति होती है. हमने पिछले चुनाव में भी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में राजस्थान में सीएम फेस प्रोजेक्ट नहीं किया और बाद में सीएम बनाये.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement