बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर तेज हो गया है. राजद ने पोस्टर जारी कहा है कि इस बार बिहार में 'तेजस्वी सरकार' बनेगी. वहीं जेडीयू ने भी जवाब में पोस्टर रिलीज किया है. बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी ने 'अलविदा चाचा' लिखा पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से जाने का संकेत दिया है. इस पोस्टर के जरिए आरजेडी ने यह साफ कर दिया है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ जनादेश चाहती है.
आज, 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तो आरजेडी ने अपने पोस्टर में '14 नवंबर, बिहार में तेजस्वी सरकार' लिखा है. इससे पार्टी की उम्मीद और आत्मविश्वास साफ झलक रहा है. आरजेडी ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ा है और महागठबंधन की सत्ता में वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है.
बिहार विधानसभा चुनाव पर पल-पल के LIVE अपडेट्स देखें
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी बार-बार दावा किया है कि वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दावे के साथ आरजेडी ने अपने उत्साह को दिखाया है. जेडीयू ने भी अपने पोस्टरों के जरिए आरजेडी के दावों का जवाब दिया है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तरक्की की बात कही है.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
इस पोस्टर वॉर से यह साफ हो गया है कि दोनों दलों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. आरजेडी का दावा है कि बिहार की जनता नीतीश कुमार की सरकार को बदलना चाहती है, जबकि जेडीयू नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तरक्की की बात कर रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में खेसारी को जीत का यकीन, हार बताने वालों को दिया जवाब
नतीजों के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार में किसकी सरकार बनती है. आरजेडी के पोस्टर और जेडीयू के जवाब दोनों दलों की राजनीतिक रणनीति और जनता के रुख को दर्शाते हैं.