14 NOV 2025
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
बिहार विधानसभा चुनाव में कई भोजपुरी सितारे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
बिहार विधानसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव ने आरजेडी की सीट पर छपरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया था. छपरा की जनता ने उन्हें जीत दिलाई या हार, इसका फैसला कुछ घंटों में होगा.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
इलेक्शन रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल में खेसारी लाल की हार बताई गई. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
News Nation से एग्जिट पोल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देखिए मुझे लगता है कि एक आंख ऐसी भी है, जो पूरी दुनिया को देख रही है.
PHOTO: Screengrab
एग्जिट पोल में ये कैसे पता चल जाता है कि कौन हार रहा है या जीत रहा है, तो ये भविष्यवाणी वो खुद के लिए भी कभी नहीं कर पाते कि उनके जीवन में क्या होने वाला है.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
आगे उन्होंने कहा कि दूसरे के जीवन की भविष्यवाणी करने का कोई मतलब बनता नहीं है.
PHOTO: Screengrab
हमें लगता है कि कुछ चीजें जनता पर छोड़ देनी चाहिए. देखना होगा कि खेसारी की बात कितनी सच होती है.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav