scorecardresearch
 

RRB NTPC Result 2021 Date: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्‍ट कब होगा जारी, देखें टेंटेटिव डेट

RRB NTPC 2021 Expected Result Date: आरआरबी एनटीपीसी एग्‍जाम 2021 के रिजल्‍ट की घोषणा जल्‍द ही रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) कर देगा, इसकी आधिकारिक जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड की रीजनल ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर भी मिलेगी.

Advertisement
X
RRB NTPC Result 2021:
RRB NTPC Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम कई फेज़ में आयोजित किए गए हैं
  • एग्‍जाम आंसर की जारी की जा चुकी है

RRB NTPC Expected Result Date:  रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) जल्‍द ही आरआरबी एनटीपीसी एग्‍जाम 2021 के र‍िजल्‍ट की घोषणा कर देगा. इसकी आधिकारिक जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड की रीजनल वेबसाइट पर भी मिलेगी. RRB NTPC के पहले चरण की परीक्षा कंप्‍यूटर आधारित टेस्‍ट (Computer Based Test (CBT-1) दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक सात फेज़ में आयोजित किया गया है.

परीक्षा के रिजल्‍ट अब जल्‍द घोषित हो सकते हैं जिसके साथ ही cut-off स्‍कोर भी जारी किया जाएगा. 1 करोड़ 25 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स की आंसर की और रिस्‍पॉन्‍स शीट 16 अगस्त को ही जारी की जा चुकी है. जिस पर अभ्‍यर्थी अपनी आपत्ति जता चुके हैं. रिजल्‍ट 31 अक्‍टूबर तक जारी किए जा सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती: नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, वाणिज्यिक अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर कुल मिलाकर 35,281 पदों पर भर्ती होगी.

कैसे चेक करें RRB NTPC Result 2021

  • सबसे पहले आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको NTPC CBT 1 Result पर क्लिक करना होगा.
  • अपने क्रेडेंशियल और दूसरी डिटेल आपको भरनी होगी.
  • इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
  • RRB NTPC Result 2021 का रिजल्‍ट आपको दिखाई देगा.
  • अपना रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर लें.

ये हैं रीजनल वेबसाइट  

Advertisement

सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) 
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in) 
पटना (www.rrbpatna.gov.in) 
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in) 
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in) 
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in) 
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org) 
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in) 
बेंगलुरु  (www.rrbbnc.gov.in) 
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in) 
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in) 
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in) 
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in) 
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in) 
मालदा (www.rrbmalda.gov.in) 
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in) 
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in) 
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in) 
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in) 
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in) 

 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement