scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra HSC Result 2022: महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट घोषित, 94.66% हुए पास, aajtak.in पर करें चेक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 08 जून 2022, 2:57 PM IST

Maharashtra HSC 12th Result 2022, Sarkari Result 2022: महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा में शामिल हुए लगभग 14 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. छात्र aajtak.in पर ही अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Maharashtra Board 12th Result 2022 LIVE: Maharashtra Board 12th Result 2022 LIVE:

Maharashtra HSC Result 2022, MSBSHSE 12th Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेण्‍डरी 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने रिजल्‍ट की घोषणा आज 08 जून को कर दी है. रिजल्‍ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से की गई है. बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर के साथ रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Maharashtra HSC Result 2022: Direct Link to Download

छात्रों की सुविधा के लिए इस वर्ष बोर्ड रिजल्‍ट aajtak.in पर ही होस्‍ट किए जा रहे हैं. छात्र आजतक पर मौजूद रिजल्‍ट के लिंक पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org पर भी उपलब्‍ध हैं. किसी भी अपडेट के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.

1:16 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra 12th Results 2022 LIVE: रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

महारास्‍ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट का लिंक लाइव है. छात्र फौरन अपनी मार्कशीट यहां चेक करें.

Direct Link to Download

1:07 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra HSC Results 2022 LIVE: रिजल्‍ट जारी, फौरन करें चेक

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है. छात्र फौरन दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक करें.

12:56 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra HSC Results 2022 LIVE: aajtak.in पर ही मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. रिजल्‍ट डाउनलोड लिंक aajtak.in पर ही उपलब्‍ध होगा.

12:31 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra HSC Results 2022 LIVE: कुछ ही देर में खत्‍म होगा इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट का इंतजार अब कुछ ही देर में खत्‍म होने वाला है. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट दोपहर 1 बजे से चेक कर सकेंगे.

Advertisement
11:24 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra HSC Results 2022 LIVE: आज दोपहर मिलेंगे नतीजे

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे आज दोपहर जारी होने वाले हैं. छात्र लगातार जारी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

10:22 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra HSC Results 2022 LIVE: रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ आज दोपहर 1 बजे महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट की घोषणा करेंगी. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट इस डायरेक्‍ट लिंक पर चेक कर सकेंगे.

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

डिजीलॉकर पर सेव करें अपनी मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

9:08 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra HSC Results 2022 LIVE: aajtak.in पर ही मिल जाएगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. रिजल्‍ट aajtak.in पर ही जारी किए जा रहे हैं. छात्र अपना रिजल्‍ट पाने के लिए इस डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें.

8:40 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra HSC Results 2022 LIVE: खत्‍म होने जा रहा है इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट का इंंतजार अब कुछ ही देर में खत्‍म होने वाला है. शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से की जाएगी.

Advertisement
8:50 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra HSC Results 2022: ऐसे चेक करें नतीजे

Posted by :- Madan Tiwari

aajtak.in पर कैसे चेक कर सकेंगे महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट? जानें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in की वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, बोर्ड रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां ' Maharashtra Class 12 Examination Result 2022' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर यूपी बोर्ड रिजल्ट खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें.

7:43 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Results: पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?

Posted by :- Madan Tiwari

Maharashtra Board: पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं का पास पर्सेंटेज 99 फीसदी से अधिक था. लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का रिजल्ट ज्यादा बेहतर था. 99.73 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल की थी, जबकि 99.54 फीसदी छात्र पास हुए थे. कोंकण डिविजन का रिजल्ट 99.91 फीसदी के साथ सबसे अधिक गया था.

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

HSC Result 2022: 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

Posted by :- Madan Tiwari

Maharashtra HSC Results 2022: महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के नतीजे कल घोषित होगा. 14,85,191 स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 8,17,188 छात्र हैं, जबकि 6,68,003 छात्राएं हैं. MSBSHSE नतीजों का ऐलान करेगा.

6:19 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra SSC Result 2022: इतने नंबर लाने पर होंगे पास

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को बता दें कि एग्‍जाम में पास होने के लिए सभी विषयों में अलग-अलग न्‍यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने जरूरी हैं. प्रैक्टिकल और थ्‍योरी के नंबर अलग-अलग जोड़े जाएंगे और दोनो में अलग अलग पास होना जरूरी होगा. हालांकि, नंबर कम आने पर अथवा फेल घोषित होने पर छात्र रीइवेल्‍यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए नोटिस रिजल्‍ट के बाद जारी किया जाएगा.

6:03 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra SSC Result 2022: चेक करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: सबसे पहले aajtak.in के बोर्ड रिजल्‍ट पेज पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब महाराष्‍ट्र बोर्ड रिजल्‍ट का लिंक ओपन करें.
स्‍टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 4: मार्कशीट स्‍क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.

Advertisement
5:46 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra SSC Result 2022: शिक्षामंत्री ने किया ट्वीट

Posted by :- Raviraj Verma

शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर रिजल्‍ट डेट और टाइम की जानकारी जारी की है.

5:39 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra SSC Result 2022: इतने स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट होगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

लगभग 15 लाख स्‍टूडेंट्स इस वर्ष महाराष्‍ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसमें 8.17 लाख लड़के और 6.68 लाख लड़कियां हैं. रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से की जाएगी.

5:23 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra SSC Result 2022: कल सुबह जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

राज्‍य शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 12वीं के बोर्ड रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 1 बजे की जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहें.

Advertisement
Advertisement