महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एंड हायर सेकेण्डरी एजुकेशन (MSBSHSE) अब जल्द ही महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिजल्ट की घोषणा बोर्ड सचिव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जा सकती है जिसके बाद इन्हें चेक करने का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है, मगर संभव है कि रिजल्ट 05 जून तक रिलीज किए जा सकते हैं. जो छात्र 04 मार्च से 07 अप्रैल तक आयोजित हुई महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
