scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE 12th Result कैसे होंगे तैयार? देखें क्या बोले Board सचिव

CBSE 12th Result कैसे होंगे तैयार? देखें क्या बोले Board सचिव

सीबीएसई 10वीं के बाद 12वीं की परीक्षा कैंसिल होने का भी निर्णय हो चुका है. अब छात्रों और अभ‍िभावकों की नजर रिजल्ट पर है. CBSE 10th और 12th Result पर बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने आजतक से बात की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि बोर्ड का प्रयास है कि बारहवीं कक्षा के लिए मार्किंग क्राइ‍टेरिया को अंतिम रूप देने पर काम कर रहा है. इसके लिए हम स्कूलों और छात्रों से सुझाव लेंगे. उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा के लिए मानदंड निर्धारित करने में कुछ समय लगेगा. देखें और क्या बोले अनुराग त्रिपाठी.

Central Board of Secondary Education, CBSE Evaluation Criteria for Class 12 is under deliberation and would take time, said CBSE Secretary Anurag Tripathi in an exclusive interaction with AajTak. Watch the full interview here.

Advertisement
Advertisement