scorecardresearch
 

CBSE 10th-12th Result: बोर्ड सेक्रेटरी ने कहा 12वीं का र‍िजल्ट अगस्त से पहले आने की उम्मीद

CBSE 12th Result: सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रश्नों पर कहा क‍ि बारहवीं के परिणाम अगस्त से पहले आने की उम्मीद है. दसवीं के रिजल्ट पर कही ये बात...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

CBSE 10th-12th Result: सीबीएसई 10वीं के बाद 12वीं की परीक्षा कैंसिल होने का भी निर्णय हो चुका है. अब छात्रों और अभ‍िभावकों की नजर रिजल्ट पर है. CBSE 10th और  12th Result पर बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने गुरुवार को प्रत‍िक्र‍िया देते हुए कहा क‍ि 12वीं का रिजल्ट अगस्त से पहले आने की उम्मीद है. 

उन्होंने कहा कि देश के उच्च शिक्षा संस्थानों, विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश अगस्त के आसपास होता है. बोर्ड का प्रयास है कि परिणाम उससे पहले आ सकें. बोर्ड बारहवीं कक्षा के लिए मार्किंग क्राइ‍टेरिया को अंतिम रूप देने पर काम कर रहा है. इसके लिए हम स्कूलों और छात्रों से सुझाव लेंगे. उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा के लिए मानदंड निर्धारित करने में कुछ समय लगेगा. इसके अलावा दसवीं के रिजल्ट के बारे में कहा कि दसवीं कक्षा के परिणाम अब कंपाइल किए जा रहे हैं. संभव है कि दसवीं के रिजल्ट इसी माह के अंत तक आ सकें. 

बता दें कोरोना के चलते सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कैंसिल हो गई है, लेकिन अब रिजल्ट तैयार करना बड़ी चुनौती है. अब बोर्ड के सामने कई विकल्प हैं जिसके आधार पर छात्रों का मूल्यांकन होगा. सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने aajtak.in को बताया कि दसवीं कक्षा का रिजल्ट मॉडल 12वीं के लिए काफी सहायक होगा. लेकिन ये मान लेना समय से पहले अनुचित होगा कि हूबहू उसी मॉडल को 12वीं के लिए कॉपी-पेस्ट किया जाएगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षाओं का दायरा अलग है. जहां दसवीं कक्षा की परीक्षा पारंपरिक रूप से छात्रों को स्ट्रीम चुनने की अनुमति देती है, वहीं बारहवीं कक्षा की परीक्षा वह आधार है जिससे उन्हें उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिलता है. इसलिए यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी छात्र का नुकसान न हो और प्रक्र‍िया पारदर्शी हो. एक पैनल इन सभी पहलुओं की जांच करेगा और इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा. (रिपोर्ट- अमनदीप शुक्ला)

 

Advertisement
Advertisement