RRB NTPC 2021 Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) RRB NTPC result 2021-22 को 15 जनवरी, 2022 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वे उम्मीदवार जो RRB NTPC CBT 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट और RRB regional websites पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे.
RRB NTPC CBT 1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक 7 चरणों में आयोजित की गई थी. RRB NTPC CBT 1 परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड उसी दिन या बाद में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए RRB NTPC 2021 scorecard भी जारी कर सकता है. RRB एनटीपीसी परीक्षा के सभी फेज के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है.
RRB NTPC result and scorecard 2021: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे रिजल्ट
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये रिजल्ट लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट का बटन दबाएं.
स्टेप 5: उम्मीदवारों की स्क्रीन पर उनका रिजल्ट होगा. इसे डाउनलोड कर लें.
वहीं, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने CBT 1 परीक्षा के रिजल्ट से ठीक पहले RRB NTPC भर्ती के संबंध में एक नया नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार, RRB NTPC CEN 01/2019 में वैकेंसी का रीडिस्ट्रिब्यूशन किया गया है. बोर्ड ने एक्स-सर्विसमैन के लिए रिक्तियों की संख्या को 10 प्रतिशत से रिवाइज कर दिया है.