scorecardresearch
 

'2002 में ग्रेजुएशन, 10 प्रीलिम्‍स में नाकामी, 2009 में मिली नौकरी, IAS ऑफिसर ने बताया अपना संघर्ष

Motivational Story: आईएएस ऑफिसर ने अपनी कहानी साझा कर भविष्य के प्रयास के लिए उम्‍मीदवार को शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने कहा कि वह प्रीलिम्‍स परीक्षा में 10 बार फेल हुए थे. 2002 में ग्रेजुएट होने के बाद वह 2009 में नौकरी पा सके.

Advertisement
X
IAS Officer Sharan
IAS Officer Sharan

Motivational Story: IAS ऑफिसर अवनीश शरण अपनी कहानी और उदाहरण शेयर कर युवाओं को प्रेरणा देने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक BPSC उम्‍मीदवार ने परीक्षा में फेल होने पर ट्वीट किया था और कहा था कि 2017 में बीटेक करने के बाद वह अब तक बेरोजगार है. कैंडिडेट के ट्वीट के जवाब में अवनीश शरण ने अपनी कहानी साझा की और बताया कि वे 2002 में ग्रेजुएट हुए थे और 2009 में नौकरी पा सके. 

आईएएस ऑफिसर ने अपनी कहानी साझा कर भविष्य के प्रयास के लिए उम्‍मीदवार को शुभकामनाएं दीं. ट्वीट के जवाब में उन्‍होंने कहा कि वह प्रीलिम्‍स परीक्षा में 10 बार फेल हुए थे. यूजर ने यह भी शेयर किया कि वह 5 साल से बेरोजगार है.

उम्मीदवार ने अपने ट्वीट में लिखा, "सर, जीवन संकट में है... BPSCPT में 4 नंबरों से चयनित नहीं हुआ! पता नहीं क्या करना है? साल 2017 में बीटेक पास किया और अब तक #बेरोजगार.”
ट्वीट पर आईएएस अधिकारी ने जवाब दिया, 'चिंता न करें. मैं 10 प्रीलिम्‍स परीक्षाओं में फेल हो गया. मैंने 2002 में स्नातक किया था और 2009 में मुझे नौकरी मिल सकी. शुभकामनाएं.”

आईएएस ने हाल ही में ट्विटर पर अपने जीवन की यात्रा शेयर की. ट्वीट को उनके ट्विटर प्रोफाइल पर पिन भी किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement