scorecardresearch
 

DU Protest: ऑनलाइन एग्‍जाम की मांग को लेकर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रर्दशन

DU Student Protest: छात्रों का कहना है कि क्‍लासेज़ ऑनलाइन आयोजित की गई हैं, ऐसे में परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही आयोजित की जानी चाहिए. स्‍टूडेंट्स की मांग है कि एग्‍जाम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में हों और स्‍टूडेंट्स को यह चुनाव करने का अधिकार हो कि वे एग्‍जाम किस मोड में देना चाहते हैं.

Advertisement
X
DU Student Protest:
DU Student Protest:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑफलाइन आयोजित किए जाने हैं एग्‍जाम
  • लंबे समय से छात्र उठा रहे हैं आवाज़

DU Student Protest: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एग्‍जाम्स की मांग को लेकर छात्र सड़क पर उतर गए और जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने आज (सोमवार), 4 अप्रैल को भारी संख्‍या में यूनिवर्सिटी गेट पर जमा होकर नारेबाजी की और यूनिवर्सिटी प्रशासन से एग्‍जाम ऑनलाइन आयोजित करने की अपील की. छात्रों का कहना है कि क्‍लासेज़ ऑनलाइन आयोजित की गई हैं, ऐसे में परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही आयोजित की जानी चाहिए.

छात्र पहले से भी लगातार सभी सेमेस्‍टर के लिए ऑनलाइन एग्‍जाम की डिमांड के साथ प्रर्दशन कर रहे हैं. बीते माह 07 मार्च और 11 मार्च को भी छात्रों ने फैकल्‍टी कैंपस के आगे जमा होकर अपनी मांगें रखीं और ऑनलाइन एग्‍जाम्स आयोजित करने की डिमांड की. यूनिवर्सिटी के छात्र ऑनलाइन भी #Hybridmodeshouldbeachoice और #OnlineExamForAllSemestersOfDU हैशटैग के साथ हाइब्रिड मोड में एग्‍जाम आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. 

 

बता दें कि यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन क्‍लासेज़ शुरू होने के बाद मई में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित किए जाने की घोषणा कर दी है. कुछ छात्रों का कहना है कि लंबे समय तक क्‍लासेज़ बंद रहने के चलते उन्‍होंने पार्ट टाइम जॉब करनी शुरू कर दी हैं, और अब एग्‍जाम के चलते नौकरी को समय देने में दिक्‍कत आएगी. स्‍टूडेंट्स की मांग है कि एग्‍जाम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में हों और स्‍टूडेंट्स को यह चुनाव करने का अधिकार हो कि वे एग्‍जाम किस मोड में देना चाहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement