scorecardresearch
 

DU Admission 2021: कल से शुरू होगा एडमिशन का प्रोसेस, इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

DU Admission 2021: छात्र अपने कॉलेज के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं और DU Admission 2021 की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. DU की पहली कट ऑफ लिस्‍ट के अनुसार, रजिस्‍ट्रेशन पूरा करने की लास्‍ट डेट 07 अक्टूबर, 2021 है.

Advertisement
X
DU Admission 2021:
DU Admission 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली कट-ऑफ लिस्‍ट 01 अक्टूबर को जारी की गई
  • एडमिशन की प्रक्रिया 04 अक्‍टूबर से शुरू होगी

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए (DU Admission 2021) की प्रक्रिया कल 04 अक्टूबर, 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने विभिन्न ग्रेजुएट, UG कोर्सेज़ के लिए पहली कट-ऑफ लिस्‍ट 01 अक्टूबर को जारी की गई है. जो छात्र DU में प्रवेश लेने के लिए पात्र और इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर विजिट कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

छात्र अपने कॉलेज के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं और DU Admission 2021 की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. DU की पहली कट ऑफ लिस्‍ट के अनुसार, रजिस्‍ट्रेशन पूरा करने की लास्‍ट डेट 07 अक्टूबर, 2021 है.

छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रत्येक संबद्ध कॉलेज द्वारा जारी प्रवेश दिशानिर्देशों को ध्‍यान से पढ़ना होगा. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि कुछ कॉलेजों ने अल्पसंख्यक कैटेगरी के तहत महिला उम्मीदवारों और छात्रों को अतिरिक्त छूट प्रदान की है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे DU Admission 2021 के लिए आवेदन करने से पहले इन बातों का ध्‍यान रखें.

DU Admission 2021: ये हैं महत्वपूर्ण बिंदु
1: एडमिशन के लिए कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट, प्रमाण पत्र, कैरेक्‍टर सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट और दो पासपोर्ट आकार के स्व-सत्यापित फोटो जरूरी होंगे.
2: एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन लिंक संबद्ध कॉलेज की वेबसाइट पर 04 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 06 अक्टूबर की रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगा.
3: आवेदनों की स्वीकृति 07 अक्टूबर शाम 5 बजे तक की जाएगी.
4: दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी और तीसरी कट-ऑफ लिस्ट क्रमश: 09 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी.
5: 10 कोर्सेज़ वाले 7 से अधिक कॉलेज 100% कट ऑफ पर हैं. CBSE के 90 फीसदी नंबर वाले छात्रों ने दाखिले को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.
6: रिपोर्ट के अनुसार, CBSE द्वारा प्रस्तावित एप्लाइड गणित को BCom प्रवेश के लिए गणित के समकक्ष माना जा सकता है. हालांकि, इसे BA अर्थशास्त्र में एडमिशन के लिए गणित के समकक्ष नहीं माना जाएगा. इस सेक्‍शन पर आधिकारिक नोटिस की घोषणा दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा की जानी बाकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement