scorecardresearch
 

जिससे जंग का खतरा उसी से मिसाइलें खरीद रहा डेनमार्क... ग्रीनलैंड संकट के बीच बड़ा सौदा

ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी दे रहे हैं, लेकिन अमेरिका डेनमार्क को हथियार बेच रहा है. जनवरी 2026 में हेलफायर मिसाइलों की बिक्री मंजूर हुई. डेनमार्क को F-35 जेट, AIM-120, P-8A Poseidon भी मिल रहे हैं. यह अजीब है- अमेरिका डेनमार्क को रूस से बचाने के नाम पर हथियार दे रहा है, जबकि खुद ग्रीनलैंड पर हमले की बात कर रहा है.

Advertisement
X
इस अमेरिकी ड्रोन के नीचे हेलफायर और एम-120 साइडविंडर मिसाइलें लगी हैं. (Photo: Getty)
इस अमेरिकी ड्रोन के नीचे हेलफायर और एम-120 साइडविंडर मिसाइलें लगी हैं. (Photo: Getty)

अमेरिका और डेनमार्क के बीच ग्रीनलैंड को लेकर तनाव चरम पर है, लेकिन इसी बीच अमेरिका डेनमार्क को हथियार बेच रहा है. यह स्थिति बेहद अजीब है- जैसे किसी को बंदूक बेचते हुए यह कहना कि इससे तुम्हें ही निशाना बनाऊंगा. 

ट्रंप की ग्रीनलैंड पर जिद

डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2025 में राष्ट्रपति बनने के बाद से बार-बार कहा है कि अमेरिका को ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहिए. उनका कहना है कि ग्रीनलैंड राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. ट्रंप ने हाल ही में कहा कि ग्रीनलैंड न सिर्फ हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि पूरी दुनिया की सुरक्षा के लिए भी.

यह भी पढ़ें: भारत की हाइपरसोनिक छलांग... 12 मिनट की आग जो बदल देगी 12 मिसाइल प्रोजेक्ट की स्पीड

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने ग्रीनलैंड नहीं लिया, तो रूस या चीन वहां कब्जा कर लेंगे. अगर हम आसानी से नहीं ले पाए, तो हम कठिन तरीके से लेंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि चाहे उन्हें पसंद आए या न आए, हम ग्रीनलैंड लेंगे.

US Denmark Weapon Greenland

ट्रंप प्रशासन ने डेनमार्क के साथ बातचीत तेज की है. विदेश मंत्री मार्को रुबियो खुद डेनमार्क के अधिकारियों से मिले. अमेरिका ने ग्रीनलैंड के लोगों को बड़ी रकम देने का प्रस्ताव भी रखा ताकि वे डेनमार्क से अलग होकर अमेरिका में शामिल हो जाएं.

Advertisement

डेनमार्क और ग्रीनलैंड का विरोध

डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेता अमेरिका के इस दबाव का कड़ा विरोध कर रहे हैं. ग्रीनलैंड के नेता कहते हैं कि वे न तो अमेरिकी बनना चाहते हैं. न ही डेनमार्क के साथ रहना चाहते हैं- वे स्वतंत्र होना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की वर्षगांठ पर मिलेगा चौथा S-400 स्क्वाड्रन, मिसाइल रिफिल जारी... आखिरी यूनिट 2027 में आएगी

डेनमार्क ने NATO सहयोगियों के साथ मिलकर अमेरिका को चेतावनी दी है. डेनिश सेना को आदेश दिया गया है कि अगर कोई आक्रमण करे तो पहले गोली चलाओ, बाद में बात करो. यह आदेश 1940 में नाजी जर्मनी के हमले के समय दिया गया था.

US Denmark Weapon Greenland

अमेरिका डेनमार्क को हथियार क्यों बेच रहा है?

यहां सबसे बड़ी अजीब बात है कि अमेरिका डेनमार्क को लगातार हथियार बेच रहा है, जबकि ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी दे रहा है.

  • F-35 स्टील्थ फाइटर जेट: डेनमार्क ने अमेरिका से 27 F-35 खरीदे थे. अब 16 और खरीदने का फैसला किया है. कुल 43 जेट होंगे. डेनमार्क ने कहा है कि ये जेट ग्रीनलैंड के एयरपोर्ट से उड़ान भर सकते हैं.
  • AIM-9X और AIM-120 मिसाइलें: दिसंबर 2025 में अमेरिका ने डेनमार्क को AIM-9X साइडवाइंडर और AIM-120 AMRAAM-ER मिसाइलें बेचने की मंजूरी दी.
  • IBCS और NASAMS सिस्टम: डेनमार्क को एयर डिफेंस मजबूत करने के लिए इंटीग्रेटेड बैटल कमांड सिस्टम और मिसाइलें दी गईं.
  • हेलफायर मिसाइलें: 8 जनवरी 2026 को अमेरिका ने डेनमार्क को AGM-114R हेलफायर एयर-टू-सर्फेस मिसाइलें बेचने की मंजूरी दी. कीमत करीब 45 मिलियन डॉलर. ये मिसाइलें MQ-9B SeaGuardian ड्रोन या MH-60R Seahawk हेलीकॉप्टर पर लगाई जा सकती हैं.
  • P-8A Poseidon: डेनमार्क को 3 P-8A Poseidon विमान बेचने की मंजूरी दी गई है, जो ग्रीनलैंड के आसपास समुद्री निगरानी करेंगे.

अमेरिका का कहना है कि ये हथियार डेनमार्क को रूस के खतरे से बचाने के लिए हैं. लेकिन अब ये हथियार अमेरिका के खिलाफ इस्तेमाल हो सकते हैं अगर ट्रंप ग्रीनलैंड पर हमला करें.

Advertisement

US Denmark Weapon Greenland

क्या होगा अगर अमेरिका और डेनमार्क में टकराव हुआ?

विशेषज्ञों का मानना है कि डेनमार्क अमेरिका से सीधे लड़ नहीं सकता. अमेरिका की सेना बहुत बड़ी और मजबूत है. डेनमार्क की रणनीति होगी... शुरुआती विरोध करना. NATO को सक्रिय करना. कूटनीतिक दबाव बढ़ाना.

लेकिन अगर अमेरिका ने हमला किया, तो डेनमार्क के F-35 और हेलफायर मिसाइलें अमेरिकी F-35 और ड्रोन के खिलाफ इस्तेमाल हो सकती हैं. यह स्थिति बेहद अजीब और खतरनाक है.

यह भी पढ़ें: क्या अमेरिका ने वेनेजुएला में चलाया 'सोनिक वेपन'... कान से खून निकाल देते हैं ये हथियार

ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी दे रहे हैं, लेकिन अमेरिका डेनमार्क को हथियार बेच रहा है. यह पूरी स्थिति एक बड़ी विडंबना है- जैसे दुश्मन को हथियार देकर कहना कि अब मुझ पर हमला करो. NATO में शामिल दोनों देशों के बीच ऐसा तनाव दुनिया के लिए चिंता की बात है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement