scorecardresearch
 

MiG-21 को सम्मानजनक विदाई... वायुसेना चीफ ने स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया के साथ भरी अंतिम उड़ान

भारतीय वायुसेना मिग-21 को सम्मानजनक विदाई दे रहा है. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बीकानेर में मिग-21 की अंतिम उड़ान भरी, जिसमें स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया ने नेतृत्व किया. 26 सितंबर 2025 को छह दशकों की शानदार सेवा के बाद मिग-21 रिटायर होगा. यह विमान वायुसेना की परंपरा और आधुनिकीकरण का प्रतीक रहा, जिसकी विरासत हमेशा याद रहेगी.

Advertisement
X
स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया के साथ मिग-21 उड़ाने के लिए जाते वायुसेना प्रमुख एपी सिंह. (Photos: X/IAF_MCC)
स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया के साथ मिग-21 उड़ाने के लिए जाते वायुसेना प्रमुख एपी सिंह. (Photos: X/IAF_MCC)

भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय उस समय समाप्त हुआ जब वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 25 सितंबर 2025 को  मिग-21 विमान में अपनी अंतिम उड़ान भरी. 26 सितंबर 2025 को यह जेट रिटायर हो जाएगा. मिग-21 जिसे भारतीय वायुसेना में छह दशकों तक फ्लाइंग कॉफिन जैसे नामों से जाना गया. 

इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख ने नंबर 23 स्क्वॉड्रन पैंथर्स का दौरा किया, जो मिग-21 को संचालित करने वाला आखिरी स्क्वॉड्रन है. इस दौरान उन्होंने स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया के साथ एक फॉर्मेशन उड़ान में हिस्सा लिया, जो परंपरा और आधुनिकीकरण का एक सुंदर संगम था.

यह भी पढ़ें: 62 साल की सेवा के बाद MiG-21 Fighter Jets की हो रही विदाई, क्या होगा जेट्स और पायलटों का?

मिग-21: भारतीय वायुसेना का गौरव

मिग-21, जिसे तकनीकी रूप से मिकोयान-गुरेविच मिग-21 के नाम से जाना जाता है, 1960 के दशक में भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ था. सोवियत संघ में निर्मित यह सुपरसोनिक फाइटर जेट उस समय की सबसे उन्नत तकनीकों में से एक था. इसने अपनी तेज गति, हल्के डिज़ाइन और शानदार युद्ध क्षमता के कारण भारतीय वायुसेना में अपनी खास जगह बनाई.

Advertisement

मिग-21 ने 1965, 1971 और 1999 के करगिल युद्ध जैसे कई युद्धों में अहम भूमिका निभाई. 1971 के भारत-पाक युद्ध में इसने दुश्मन के विमानों को आसमान में चुनौती दी. भारतीय वायुसेना को कई जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: MiG-21 Bison या LCA Tejas... पूर्व वायुसेना प्रमुख के बयान पर बहस, कौन सा फाइटर जेट बेहतर?

मिग-21 को अपनी सेवा के दौरान कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा. इसकी उम्र और बार-बार होने वाली तकनीकी खराबियों के कारण इसे फ्लाइंग कॉफिन कहा जाने लगा. फिर भी, इस विमान ने अपने पायलटों के साहस और वायुसेना की तकनीकी विशेषज्ञता के दम पर हर बार अपने आलोचकों को गलत साबित किया. मिग-21 ने न केवल युद्ध के मैदान में, बल्कि प्रशिक्षण और रणनीति विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.

mig-21 airforce chief ap singh

वायुसेना प्रमुख की उड़ान: परंपरा और बदलाव का प्रतीक

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बीकानेर में मिग-21 की अंतिम उड़ान में हिस्सा लेकर इस विमान को सम्मानजनक विदाई दी. उनकी इस उड़ान में स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया का नेतृत्व विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा. स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया ने इस उड़ान का नेतृत्व किया, जो न केवल वायुसेना की गौरवशाली परंपराओं को दर्शाता है, बल्कि महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और आधुनिक युग में वायुसेना के बदलते चेहरे को भी प्रदर्शित करता है. यह उड़ान इस बात का प्रतीक थी कि भारतीय वायुसेना अपनी पुरानी परंपराओं को संजोते हुए नई तकनीकों और समावेशी दृष्टिकोण की ओर बढ़ रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 60 साल की ड्यूटी में 400 क्रैश, 200 पायलट शहीद... अगले साल वायुसेना से हटेगा फ्लाइंग कॉफिन MiG-21

वायुसेना प्रमुख ने इस अवसर पर मिग-21 के योगदान को याद किया और कहा कि मिग-21 भारतीय वायुसेना का रीढ़ रहा है. इसने हमें न केवल युद्ध में जीत दिलाई, बल्कि हमारे पायलटों को साहस और अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया. आज हम इसे विदाई दे रहे हैं, लेकिन इसका योगदान हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.

mig-21 airforce chief ap singh

मिग-21 की विदाई: एक युग का अंत

26 सितंबर 2025 को मिग-21 को भारतीय वायुसेना की परिचालन भूमिका से औपचारिक रूप से रिटायर किया जाएगा. यह विदाई समारोह न केवल एक विमान के रिटायरमेंट का प्रतीक था, बल्कि भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी था.

मिग-21 की जगह अब स्वदेशी तेजस, राफेल और अन्य आधुनिक विमानों ने ले ली है. ये नए विमान न केवल तकनीकी रूप से उन्नत हैं, बल्कि भारतीय वायुसेना को वैश्विक स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें: वायुसेना बेड़े से रिटायर हो रहा MiG-21 स्क्वाड्रन, जिससे विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ा दिया था F-16

मिग-21 की विदाई के साथ ही भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर अपने आधुनिकीकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया. वायुसेना अब ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य उन्नत तकनीकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सके.

Advertisement

mig-21 airforce chief ap singh

मिग-21 की विरासत

मिग-21 की कहानी केवल एक विमान की कहानी नहीं है, बल्कि यह भारतीय वायुसेना के साहस, समर्पण और नवाचार की कहानी है. इसने न केवल युद्ध के मैदान में अपनी ताकत दिखाई, बल्कि हजारों पायलटों को प्रशिक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसकी विदाई के साथ ही भारतीय वायुसेना ने एक युग को अलविदा कहा, लेकिन इसकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी.

स्क्वॉड्रन लीडर प्रिया जैसे युवा और साहसी पायलटों के नेतृत्व में वायुसेना का भविष्य उज्ज्वल है. मिग-21 ने जो नींव रखी, उस पर अब नए और आधुनिक विमान भारतीय वायुसेना को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. इस ऐतिहासिक क्षण में भारतीय वायुसेना और देशवासियों ने मिग-21 को सलाम किया. इसके गौरवशाली इतिहास को याद किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement