scorecardresearch
 

शिवसेना का सदस्य बन ट्रकों से वसूली करने वाले गिरफ्तार

यूपी में भगवा का गलत इस्तेमाल भी होने लगा है. फर्जीवाड़े के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. जी हां, यह मामला चौकाने वाला है. गाजियाबाद में 3 लड़कों ने खुद को शिवसेना का बताते हुए भगवा पट्टा पहनकर एक मीट फैक्ट्री के ट्रक से उगाही करने की कोशिश की है.

Advertisement
X
गाजियाबाद के मसूरी इलाके का मामला
गाजियाबाद के मसूरी इलाके का मामला

यूपी में भगवा का गलत इस्तेमाल भी होने लगा है. फर्जीवाड़े के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. जी हां, यह मामला चौकाने वाला है. गाजियाबाद में 3 लड़कों ने खुद को शिवसेना का बताते हुए भगवा पट्टा पहनकर एक मीट फैक्ट्री के ट्रक से उगाही करने की कोशिश की है.

फर्जी भगवा धारियों को इसका अंजाम भी भुगतना पड़ा. मौके पर आई भीड़ ने फर्जी भगवा धारियों की जमकर पिटाई कर दी. इनमें से एक शख्स की पिटाई का वीडियो भी सामने आ गया है. यह मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके के कल्लू गढ़ी इलाके का है.

आरोप है कि सैंट्रो में सवार होकर तीन युवक एक मीट फैक्ट्री के ट्रक को रुकवा लेते थे. इसके बाद वह खुद को शिवसेना का बताते थे. इसी तरह उन्होंने एक ट्रक को रोका. गले में भगवा रंग का पट्टा भी पहना हुआ था. तभी मौके पर भीड़ जमा हो गई. उन भगवाधारियों को घेर लिया.

Advertisement

भीड़ ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग जमकर गालियां भी दे रहे हैं. पिटने वाला शख्स फर्जी तौर पर शिवसेना का बता रहा था. उसके पास से शिवसेना के रसीद भी बरामद हुई, जो 5 जनवरी की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement