scorecardresearch
 

शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या, कमरे में मौजूद था 2 साल का बेटा

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति सोनू और पत्नी पायल, आनंद पर्वत में एक मकान में 3 साल से किराए पर रह रहे थे. पति गाड़ियों की एक्सेसरीज का काम करता है. दोनों का 2 साल का एक बेटा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

  • शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या
  • कमरे में 2 साल का बेटा भी था मौजूद

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति सोनू और पत्नी पायल, आनंद पर्वत में एक मकान में 3 साल से किराए पर रह रहे थे. पति गाड़ियों की एक्सेसरीज का काम करता है. दोनों का 2 साल का एक बेटा है.

कहा जा रहा है कि इसी बेटे को लेकर पति और पत्नी के बीच कोई विवाद हुआ था. उसके बाद पति सोनू  ने पत्नी पायल की हत्या कर दी.

जिस वक्त पति ने वारदात को अंजाम दिया, वह नशे में था. पति पर शराब का नशा इस कदर हावी था कि पत्नी की हत्या करने के बाद भी उसने मौके से भागने की कोशिश तक नहीं की.

Advertisement

husband-murder-wife_092019091228.jpgकिराये का घर

फिलहाल पुलिस ने पत्नी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह सिर्फ चंद मिनटों का गुस्सा था या फिर पति-पत्नी के बीच विवाद की कोई पुरानी वजह है.

अन्य मामला

वहीं बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित थाना देहलीगेट क्षेत्र के कैलाश गली में एक पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी।.इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. उसके अगले दिन मंगलवार (17 सितंबर) सुबह जब काफी देर तक दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों को शक हुआ. परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. परिजनों के मुताबिक पति पत्नी के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही थी. पति एक फक्ट्री में पावर प्रेस पर काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
Advertisement