scorecardresearch
 

जीजा से थे पत्नी के नाजायज संबंध, साले ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

गुड़गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक साले ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को एक बक्से में बंद कर फरार हो गया. आरोपी को 26 दिनों बाद मामले के खुलासे का डर लगा तो उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
26 दिनों बाद किया साले ने किया सरेंडर
26 दिनों बाद किया साले ने किया सरेंडर

गुड़गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक साले ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को एक बक्से में बंद कर फरार हो गया. आरोपी को 26 दिनों बाद मामले के खुलासे का डर लगा तो उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक शख्स का नाम बिजेंद्र था. जींद का रहने वाला बिजेंद्र गुड़गांव में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करता था. उसने चकरपुर इलाके में किराए पर कमरा लिया हुआ था. आरोपी युवक संदीप ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा बिजेंद्र के उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध थे. 23 दिसंबर की रात उसकी पत्नी घर पर नहीं थी, उसे शक हुआ और वह गुड़गांव स्थित बिजेंद्र के घर पहुंच गया.

Advertisement

संदीप का शक सही निकला. पत्नी को अपने जीजा बिजेंद्र के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गुस्से से आगबबूला संदीप ने कुल्हाड़ी से वारकर बिजेंद्र की हत्या कर दी. संदीप ने बिजेंद्र की लाश को एक बक्से में बंद कर दिया और अपनी पत्नी को लेकर वहां से फरार हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद संदीप जींद स्थित अपने घर आ गया था.

बिजेंद्र से उसके परिजनों का काफी वक्त से संपर्क नहीं होने से परिजनों ने बिजेंद्र की तलाश शुरू की. संदीप को डर था कि मामले का खुलासा होते ही वह पकड़ा जाएगा. लिहाजा उसने खुद सेक्टर-29 थाने पहुंचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर बिजेंद्र की लाश बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement