scorecardresearch
 

पंजाब में 14 आतंकी हमलों का आरोपी, 5 लाख का इनामी... अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. पंजाब में सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक के लिए जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. वो इस वक्त आईसीई की कस्टडी में है. उसने पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया है. एनआईए ने उसके सिर पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था.

Advertisement
X
गैंगस्टर हैप्पी पासिया.
गैंगस्टर हैप्पी पासिया.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. पंजाब में सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक के लिए जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. वो इस वक्त आईसीई की कस्टडी में है. उसने पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया है. एनआईए ने उसके सिर पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था.

गैंगस्टर हैप्पी पासिया का नाम हाल ही में जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया को निशाना बनाकर किए गए ग्रेनेड हमले में सामने आया था. पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी सहित सभी हमलावरों को गिरफ्तार करके बड़ा खुलासा किया था. इस मामले की जांच में सीमा पार पाकिस्तान से जुड़ी एक बड़ी साजिश का पता चला है. इस मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है.

जीशान कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. ये हाईप्रोफाइल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी वॉन्टेड है. पुलिस का मानना ​​है कि यह हमला राज्य में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा था, जिसे आईएसआई का समर्थन हासिल था. इसमें पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के बीच संबंध सामने आए हैं.

जनवरी में हुए आतंकी हमले की भी ली थी जिम्मेदारी

Advertisement

जनवरी में पंजाब के अमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड हमले के बाद गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने जिम्मेदारी ली थी. उसने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक पोस्ट भी किया था. हैप्पी पासिया का बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से संबंध है. गैंगस्टर ने अपने पोस्ट में पंजाब में इसी तरह के आतंकी वारदातों को अंजाम देने की चेतावनी दी थी. 

उसने कहा है कि पुलिस से बदला लेने के लिए चौकी पर अटैक किए जा रहे हैं. उसने पुलिस पर उसके परिवार को तंग करने का आरोप लगाया था. उसने कहा कि पुलिस ने पिछले दिनों उसके दो भाइयों को उठाकर उनका झूठा एनकाउंटर कर दिया. उनके पैर पर गोली मारी गई. उनमें से एक का पैर काट दिया गया. वो उसी की प्रतिक्रिया कर रहा है. 

बताते चलें कि पंजाब ने पिछले छह महीनों में पुलिस प्रतिष्ठानों, निजी आवासों, धार्मिक स्थलों और राजनीतिक हस्तियों को निशाना बनाकर 16 ग्रेनेड हमले देखने को मिले हैं. इन विस्फोटों का पैटर्न अक्टूबर 2024 के मध्य से शुरू होकर 8 अप्रैल, 2025 तक जारी है. यह सीमावर्ती राज्य में कानून और व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है. 

पिछले साल पुलिस चौकी पर फेंका गया था ग्रेनेड

इनमें से पहली घटना 29 नवंबर, 2024 को हुई थी, जब अमृतसर के गुरबख्श नगर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका गया था. ठीक तीन दिन बाद, 2 दिसंबर को, नवांशहर (एसबीएस नगर) में अंसारो पुलिस चौकी पर इसी तरह का हमला हुआ. इसके बाद 4 दिसंबर को अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया गया. 

Advertisement

13 दिसंबर को बटाला के घनिया के बांगर पुलिस स्टेशन पर एक और विस्फोट हुआ. 17 दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ. 18 दिसंबर को गुरदासपुर में बख्शीवाल पुलिस चेक पोस्ट पर विस्फोट हुआ. 20 दिसंबर को गुरदासपुर में ही वडाला बांगर पुलिस चेक पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका गया. 2025 में हमले फिर से नई तेजी के साथ शुरू हुए. 

9 जनवरी, 2025 को अमृतसर शहर में गुमटाला पुलिस पोस्ट के बाहर ग्रेनेड फेंका गया. एक सप्ताह से भी कम समय बाद, 15 जनवरी को एक असामान्य घटना की सूचना मिली जब अमृतसर में एक निजी नागरिक राजिंदर कुमार के घर के बाहर ग्रेनेड फटा. 3 फरवरी को फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी के पास जबरदस्त विस्फोट किया गया था

14 फरवरी को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में एक पुलिस अधिकारी के आवास को निशाना बनाकर कम तीव्रता वाला विस्फोट किया गया. 17 फरवरी को गुरदासपुर के रायमल में एक अन्य पुलिसकर्मी के आवास पर इसी तरह का ग्रेनेड हमला हुआ. मार्च में टारगेट में बदलाव हुआ. 15 मार्च को अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement