scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रंप के खासमखास चार्ली किर्क का हत्यारा गिरफ्तार, सामने आया नफरत का सच

ट्रंप के खासमखास चार्ली किर्क का हत्यारा गिरफ्तार, सामने आया नफरत का सच

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास चार्ली किर्क के हत्यारे टेलर जे रॉबिन्सन को अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रॉबिन्सन को उस वक्त पकड़ा गया जब वह अपने माता-पिता के समझाने पर खुद को कानून के हवाले करने को तैयार हुआ. पुलिस की जांच में सामने आया कि रॉबिन्सन ने वारदात से पहले अपने कीबोर्ड के नीचे एक नोट छोड़ा था, जिसमें उसने इस कत्ल की बात कबूल की थी.

Advertisement
Advertisement