scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में 20 वर्षीय यश की हत्या, रोडरेज या साजिश?

दिल्ली में 20 वर्षीय यश की हत्या, रोडरेज या साजिश?

दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में 20 साल के यश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में इसे रोडरेज का मामला बताया जा रहा है, लेकिन परिवार का कहना है की साजिश के तहत यश को मारा गया. परिजनों के मुताबिक, यश की दोस्ती दूसरे समुदाय की एक लड़की से थी और लड़की के परिवार वालों ने यश के पिता को धमकी भी दी थी.

Advertisement
Advertisement