scorecardresearch
 

200 करोड़ की रंगदारी का मामला, एक्ट्रेस लीना पॉल के बाद सुकेश चंदशेखर के चार और साथी अरेस्ट

इससे पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में अपने प्रेमी सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो)
सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुकेश चंदशेखर के चार और साथी अरेस्ट
  • इससे पहले पत्नी लीना पॉल अरेस्ट हुई थी

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की रंगदारी मामले में चार और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इन लोगों को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने गिरफ्तार किया है. ये चारों आरोपी सुकेश और एक्ट्रेस लीना पॉल के सहयोगी हैं और उगाही रैकेट में भी शामिल थे. चारों आरोपी चेन्नई के ही रहने वाले हैं.

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपियों को सोमवार को 12 बजे के बाद कभी भी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है. इनके साथ एक्ट्रेस लीना पॉल की भी पेशी हो सकती है.

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली में अपने प्रेमी सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था. चंद्रशेखर ऐसे 21 मामलों में आरोपी है. पुलिस की तरफ से बताया गया कि पॉल ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी करने में चंद्रशेखर की मदद की थी.

अदिति सिंह ने ही सात अगस्त को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि पिछले साल जून में एक व्यक्ति ने खुद को कानून मंत्रालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर संपर्क किया था. कहा था कि वह सिंह के पति को जमानत दिलवाने में मदद कर सकता है. इसके बदले मोटी रकम मांगी गई थी. उस समय अदिति के पति जेल में थे जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग  से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर ठगी के कई मामलों में आरोपी

सुकेश चंद्रशेखर ऐसे ठगी के कई मामलों में आरोपी है. चंद्रशेखर पर शशिकला के भतीजे दिनाकरन को भी ठगने का आरोप है. सुकेश चंद्रशेखर को कथित रूप से दिनाकरण से पैसे लेने के आरोप में पकड़ा गया था. उस पर आरोप था कि वो चुनाव आयोग में संपर्क होने का दावा कर 50 करोड़ रुपये की डील करने की कोशिश कर रहा था. चंद्रशेखर का दावा था कि वो चुनाव आयोग के अधिकारियों को घूस देकर शशिकला खेमे को AIADMK के दो पत्तियों वाला चुनाव चिह्न दिला देगा. 2017 में दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक होटल में उसके कमरे से 1.3 करोड़ रुपये कैश भी बरामद किया था.

 

Advertisement
Advertisement