scorecardresearch
 

रोहतक में डबल मर्डर से सनसनी, रात को सोते समय बेटे ने मां-पिता के सिर में मारी गोली, मौत

Haryana News: रोहतक-झज्जर रोड के वार्ड नंबर-18 में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बेटे ने मां-पिता की गोली मारकर हत्या कर डाली. बहू ने पुलिस को इसकी सूचना दी. फरार आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि पिता चंद्रभान के एक होटल को आरोपी बेटा खुद के नाम करवाने की मांग कर रहा था. दोनों के बीच इसे लेकर काफी दिनों से अनबन चल रही थी.

Advertisement
X
गोली मारकर बेटा फरार (सांकेतिक तस्वीर)
गोली मारकर बेटा फरार (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बहू ने दी झज्जर पुलिस को सूचना
  • फरार बेटे की तलाश में जुटी पुलिस

हरियाणा के रोहतक में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कलयुगी बेटे ने मां-पिता की सिर में गोली मारकर हत्या कर डाली. मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 4 बजे की है. उन्हें रोहतक-झज्जर रोड के वार्ड नंबर-18 में डबल मर्डर की सूचना मिली थी.

आरोपी की पत्नी ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 58 साल के चंद्रभान और 55 वर्षीय उनकी पत्नी के रूप में हुई. चंद्रभान की बहू और आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसके ससुर होटल का संचालन करते थे.

वहीं, पति तरुण अपने पिता चंद्रभान से होटल अपने नाम करवाने की मांग कर रहा था. दोनों के बीच इसे लेकर काफी दिनों से अनबन थी. लेकिन किसी को नहीं पता था कि इतनी सी बात के लिए वह मां-पिता दोनों को जान से मार डालेगा. 

मृतकों की बहू ने बताया, ''सुबह 4 बजे मैंने गोली चलने की आवाज सुनी. जब मैं नीचे आई तो देखा कि सास-ससुर दोनों खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़े हुए हैं. वहीं, पति तरुण मेरे ही सामने वहां से फरार हो गया. मैंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.''

Advertisement

प्रॉपर्टी के लिए मां की हत्या
वहीं, रोहतक के बनियानी गांव से भी मिलता जुलता मामला सामने आया है. यहां बेटे ने प्रॉपर्टी के लालच में मां का तकिए से मुंह दबाकर उसे मार डाला. फिर उसके शव को नहर के पास फेंक दिया. बाद में खुद ही ड्रामा करते हुए पुलिस थाने जा पहुंचा और अपनी मां के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपी ने कहा कि उसकी 70 वर्षीय मां बिना कुछ बताए अचानक से घर से लापता हो गई. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो बात सामने आई कि संजय पुलिस को गुमराह कर रहा है. पुलिस ने शिकायतकर्ता से ही सख्ती से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया. आरोपी ने बताया कि वे दो भाई-बहन हैं. उसकी मां  बहन के नाम जमीन करवाना चाहती थी, जिससे वह नाराज था. इसी के चलते गुस्से में उसने मां की हत्या कर डाली.

(रोहतक से सत्येंद्र चौहान की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement