scorecardresearch
 

पुणे: ज्वेलरी शॉप में खिलौने वाला बंदूक दिखाकर लाखों के गहने लूटे

पुणे के धायरी इलाके में तीन लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप से 22 तोला (260 ग्राम) सोना लूट लिया. उन्होंने खिलौना पिस्तौल से धमकाकर वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर दुकानदार को मारा भी. आरोपी बाइक से फरार हो गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पुणे के धायरी इलाके में मंगलवार दोपहर को एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई. तीन लुटेरों ने दुकान में घुसकर ज्वेलरी शॉप के मालिक को नकली पिस्तौल (खिलौना बंदूक) से डराया और करीब 260 ग्राम (22 तोला) सोने के गहनों को लूट कर फरार हो गए. यह घटना कालूबाई चौक स्थित एक दुकान में हुई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, जब यह वारदात हुई तब दुकान में मालिक विष्णु सखाराम दहीवाल और एक कर्मचारी मौजूद थे. सबसे पहले एक शख्स ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और सोने की चेन देखने की बात कही. जब दुकानदार गहने दिखा रहा था, तभी दो और लोग दुकान में घुस आए. तीनों ने मिलकर अचानक पिस्तौल निकाल ली, गालियां दीं और धमकाया.

सिर पर पिस्तौल से वार
जैसे ही दुकान मालिक ने विरोध किया, आरोपियों ने उसके सिर पर पिस्तौल की बट से वार किया. लेकिन मारने के दौरान पिस्तौल की बट टूट गई, जिससे पता चला कि यह असली नहीं बल्कि खिलौना बंदूक थी.

तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए. दुकान से कुल करीब 22 तोले सोना (लगभग 260 ग्राम) लेकर गए, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से टूटी हुई खिलौना पिस्तौल बरामद हुई है. पुलिस अधिकारी संभाजी कदम (DCP, जोन 3) ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement